#HappyBirthdayDeepikaPadukone : ”शांतिप्रिया” से लेकर ”पद्मावती” तक का सफर

‘डिंपल गर्ल’ दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने अपने अभिनय के दम पर आज बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में खुद को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की सूची में शामिल किया है. उनका जन्‍म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में 5 जनवरी 1986 को हुआ था. दीपिका पादुकोण के लिये यह जन्‍मदिन बेहद खास होनेवाला है क्‍योंकि रणवीर सिंह संग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 8:40 AM

‘डिंपल गर्ल’ दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने अपने अभिनय के दम पर आज बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में खुद को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की सूची में शामिल किया है. उनका जन्‍म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में 5 जनवरी 1986 को हुआ था. दीपिका पादुकोण के लिये यह जन्‍मदिन बेहद खास होनेवाला है क्‍योंकि रणवीर सिंह संग शादी के बाद वो पहली बार अपना बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी. दीपिका ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और वे आज बॉलीवुड की बुलंदियों को छू रही है.

दीपिका पादुकोण आज अपने जन्‍मदिन के खास अवसर पर अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देनेवाली हैं. दीपिका पादुकोण के कम समय में खुद को एक दमदार अभिनेत्री के तौर पर स्‍थापित किया है. एक नजर उनके सफर पर…

मॉडलिंग से की थी शुरुआत

दीपिका पादुकोण को बचपन से ही फैशन और ग्‍लैमर के साथ-साथ बैडमिंटन में भी खास रूचि रखती हैं.उन्‍होंने कॉलेज के दिनों से ही मॉ‍डलिंग करियर की शुरुआत कर ली थी. साल 2004 से लेकर 2006 तक दीपिका के मॉडलिंग करियर के लिए बेहद खास रहा था. इस बीच दीपिका किंगफिशर की ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ बन चुकी थी.

करियर की शुरुआत

दीपिका पादुकोण ने साल 2006 में इंद्रजीत लंकेश की कन्‍नड़ फिल्‍म से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. फिल्‍म में उपेंद्र के आपोजिट नजर आई थीं. फराह खान निर्देशित फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ में उन्‍होंने शाहरुख खान के साथ काम किया. इस फिल्‍म में उनकी खूबसूरती, उनकी शानदार अदाकारी का जादू चल गया और वो एक अभिनेत्री के तौर पर इंडस्‍ट्री में शामिल हो गई. इस फिल्म के साथ उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन प्राप्त हुआ.

सुपरहिट फिल्‍में

‘ओम शांति ओम’ की सक्‍सेस के बाद दीपिका पादुकोण ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2009 में फिल्‍म ‘लव आज कल’ में नजर आईं. उनकी सुपरहिट फिल्‍मों में ‘ओम शांति ओम’, ‘कॉकटेल’, ‘फाईडिंग फैनी’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘रामलीला’, ‘बचना ए हसीनों’, ‘रेस 2’, ‘दम मारो दम’, ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’, ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’, ‘रामलीला’, ‘बाजीराव मस्‍तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्‍में शामिल है.

हॉलीवुड डेब्‍यू

दीपिका पादुकोण ने साल 2017 में हॉलीवुड में भी डेब्‍यू किया. उन्‍होंने फिल्‍म ‘xXx: Return of Xander Cage’ में अपनी दमदार अदाकारी से देश के ही नहीं बल्कि विदेशी फैंस का दिल जीता. फिल्‍म में विन डीजल मुख्‍य भूमिका में थे. उन्‍होंने भी दीपिका की खूब तारीफ की थी.

पुरस्‍कार

दीपिका ने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में कई पुरस्कार अपने नाम किये हैं. वे दो बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार जीत चुकीं हैं. इसके अलावा सबसे पसंदीदा सबसे पसंदीदा नयी हीरोइन (ओम शांति ओम) इनमें सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला का किरदार, सर्वश्रेष्ठ नवांगतुक पुरस्कार (महिला), सफल भूमिका (महिला), ग्लेम नवोदित कलाकार (महिला) जैसी श्रेणियों के पुरस्कार शामिल हैं.

100 करोड़ी फिल्‍में

दीपिका पादुकोण 100 करोड़ क्लब की क्वीन बन चुकी हैं. उनकी सात फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की है. संजय लीला भंसाली के साथ ‘पद्मावत’ उनकी तीसरी फिल्म रही और तीनों बार दीपिका की फिल्मों को 100 करोड़ से ज्‍यादा का कलेक्‍शन हुआ. ‘रेस 2’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’, ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ उनकी 100 करोड़ी फिल्‍में है.

Next Article

Exit mobile version