रणबीर और युवराज ही नहीं, इन सितारों संग भी जुड़ चुका है दीपिका का नाम

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्‍ट्री की सक्‍सेसफुल अभिनेत्री हैं. अपने कॉन्फिडेंस और खुले विचारों के चलते दीपिका लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. उन्‍होंने एक के बाद एक 100 करोड़ी फिल्‍में दी हैं और लगातार बड़े स्‍टार्स के साथ काम रही हैं. दीपिका ने इसी साल अभिनेता रणवीर सिंह से शादी कर ली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 10:43 AM

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्‍ट्री की सक्‍सेसफुल अभिनेत्री हैं. अपने कॉन्फिडेंस और खुले विचारों के चलते दीपिका लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. उन्‍होंने एक के बाद एक 100 करोड़ी फिल्‍में दी हैं और लगातार बड़े स्‍टार्स के साथ काम रही हैं. दीपिका ने इसी साल अभिनेता रणवीर सिंह से शादी कर ली है. पिछले काफी समय से दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे थे इसके बाद दोनों ने शाही शादी की. शादी के बाद दीपिका पहली बार रणवीर के साथ अपना बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी.

बॉलीवुड के इस छोटे सफर में उनकी जिंदगी में कई लोग आये. कुछ उनके अच्‍छे दोस्‍त बनें तो कुछ को ब्वॉयफ्रेंड बताया गया. अपने करियर के दौरान उनका नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा. जानें….

निहार पांड्या

बताया जाता है कि निहार मुंबई में दीपिका के पहले ब्‍वॉयफ्रेंड बने थे. साल 2005 में दोनों की मुलाकात एक एक्टिंग स्‍कूल में हुई थी. दोनों की दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई थी. कहा तो यह भी जाता है कि दोनों 3 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. हालां‍कि दीपिका ने फिर मूव-ऑन करने का फैसला किया और दोनों का रिश्‍ता यहीं थम गया.

सिद्धार्थ माल्‍या

बिजनेस टायकून विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ और दीपिका करीब दो साल तक रिलेशन में रहे थे. साल 2011 में आईपीएल मैच के दौरान अक्सर सिद्धार्थ को दीपिका के साथ देखा जाता था. दोनों के इश्क की चर्चाएं तब शुरू हुई जब आईपीएल मैच के दौरान सिद्धार्थ ने सबके सामने दीपिका को लिप लॉक कर लिया था. लेकिन एक दिन अचानक खबर आई कि दीपिका और सिद्धार्थ का ब्रेकअप हो गया है.

उपेन पटेल

विदेश से नये-नये आये उपेन पटेल जब दीपिका पादुकोण के संपर्क में आये थे तो वो भी उन्‍हें पंसद करने लगे थे. दोनों कितने सीरीयस थे यह तो साफतौर पर नहीं कहा जा सकता. लेकिन इंडस्‍ट्री में थोड़े समय के लिए ऐसी अफवाहें उड़ी थी कि दोनों का अफेयर चल रहा है.

युवराज सिंह

क्रिकेट स्‍टार्स और कई बॉलीवुड सेलेब्‍स का रिश्‍ता एक अनसुलझी पहेली जैसा रहा है. दीपिका और युवराज भी एकदूसरे को डेट कर चुके हैं. दीपिका मैच में युवराज के लिए चियर करती हुईं भी नजर आती थीं. मैच के बाद उन्हें डिनर पर भी देखा जाता था.

रणबीर कपूर

दीपिका और रणबीर ने फिल्‍म ‘बचना ए हसीनो’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दीपिका, रणबीर के लिए बहुत सीरियस थीं. उन्होंने अपने गर्दन पर RK का टैटू भी बनवा लिया था. दोनों 3 साल तक एकदूसरे के साथ रहे. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए और इसका जिम्मेदार कटरीना कैफ को ठहराया गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दीपिका और रणबीर ने साथ में ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्में की.

मुजम्मिल इब्राहिम

सुपर मॉडल और एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम अपने किलर लुक्स के लिए पॉपुलर हैं. बताया जाता है कि बहुत थोड़े समय के लिए मुजम्मिल और दीपिका पादुकोण का एक दूसरे की तरफ रुझान था और दोनों रिलेशन में थे. लेकिन फिर दोनों की राहें अलग हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version