Oh No! इस साल दीपिका संग रणवीर की कोई फिल्म नहीं, दिया ये बड़ा बयान
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी ऑफ स्क्रीन ही नहीं ऑन स्क्रीन भी बेहद पसंद की जाती है. साल 2018 के अंत में यह जोड़ी विवाह बंधन में बंधी थी. दीपिका और रणवीर ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया है और इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. लेकिन अब दर्शकों […]
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी ऑफ स्क्रीन ही नहीं ऑन स्क्रीन भी बेहद पसंद की जाती है. साल 2018 के अंत में यह जोड़ी विवाह बंधन में बंधी थी. दीपिका और रणवीर ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया है और इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. लेकिन अब दर्शकों को एक साल तक दीपिका और रणवीर की जोड़ी पर्दे पर देखने को नहीं मिलेगी. रणवीर ने खुद इसका खुलासा किया है कि वो साल 2019 में दीपिका पादुकोण के साथ हाथ मिलाने वाले नहीं है.
डीएनए से बातचीत में रणवीर सिंह ने कहा, मेरी पत्नी और मेरी साथ में अभी कोई फिल्म नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म मेकर्स जल्द ही हमदोनों को अच्छे प्रोजेक्ट के लिए साइन करेंगे. मैं दीपिका के साथ काम करने को बेताब हूं.’
रणवीर ने दीपिका की तारीफ करते हुए कहा,’ दीपिका आज के समय की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है. मुझे ऐसा लगता है कि अभी भी फिल्म मेकर्स उनकी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पाये हैं. उसके अंदर अभी बहुत सारी प्रतिभाएं हैं जिसे पर्दे पर आना बाकी है.’
रणवीर ने दीपिका के साथ अपनी कैमेस्ट्री पर बात करते हुए कहा,’ हमदोनों की कैमेस्ट्री एक्सट्रा स्पेशल है और इसकी वजह दीपिका के प्रति मेरा पागलपन है. मैं उससे बेहद प्यार करता हूं जो स्क्रीन पर भी दिखता है.’
बता दें कि रणवीर की आनेवाली ‘गली ब्वॉय’ है जिसमें उनके आपोजिट आलिया भट्ट हैं. शादी के बाद उनकी फिल्म सिंबा रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिला है. वहीं दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आनेवाली हैं. यह फिल्म एक एक एसिड अटैक सरवाइवर पर आधारित होगी.