इस एक्‍टर ने कैटरीना से पूछा शादी का लेकर ये सवाल, ऐसा था सलमान का रियेक्‍शन, VIDEO

कैटरीना कैफ इनदिनों सलमान खान के साथ अपनी आनेवाली फिल्‍म भारत को लेकर बिजी हैं. हाल ही में वे कॉफी विद करण में पहुंची थीं. जहां उन्‍होंने करण जौहर के सामने खुलासा किया था कि वो विक्‍की कौशल के साथ स्‍क्रीन शेयर करना चाहती हैं. वहीं जब विक्‍की कौशल इस शो में पहुंचे तो जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 2:04 PM

कैटरीना कैफ इनदिनों सलमान खान के साथ अपनी आनेवाली फिल्‍म भारत को लेकर बिजी हैं. हाल ही में वे कॉफी विद करण में पहुंची थीं. जहां उन्‍होंने करण जौहर के सामने खुलासा किया था कि वो विक्‍की कौशल के साथ स्‍क्रीन शेयर करना चाहती हैं. वहीं जब विक्‍की कौशल इस शो में पहुंचे तो जब करण ने उन्‍हें इस बारे में बताया तो वे हैरान रह गये थे. हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्‍शन के दौरान कैटरीना कैफ और विक्‍की कौशल आमने-सामने थे. दोनों के बीच ऐसी बातें हुई जिसे सुनकर सलमान का रियेक्‍शन देखने लायक था.

विक्‍की कौशल ने कैटरीना से सबके सामने पूछ डाला, मुझसे शादी करोगी.’ इस दौरान सलमान खान भी मौजूद थे. वहीं कैटरीना ने जवाब देते हुए कहा,’ हिम्मत नहीं है’. कैटरीना की इस बात को सुनकर सलमान का चौंकानेवाला रियेक्‍शन था.

दरअसल जैसे ही विक्‍की कौशल कैटरीना से कहते हैं- मुझसे शादी करोगी ? सलमान विक्‍की की बात सुनकर अपनी बहन अर्पिता के कंधे पर सो जाते हैं. फिर अचानक कैटरीना का जवाब सुनकर चौंक जाते हैं. फिर आखिर में ताली बजाते हुए नजर आते हैं.

सलमान और कैटरीना डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर की फिल्‍म ‘भारत’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म का लगभग 80 प्रतिशत हिस्‍सा शूट हो चुका है. फिल्‍म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्‍म में इन दो स्‍टार्स के अलावा दिशा पाटनी, तब्‍बू, जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version