ऐश्‍वर्या राय ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन नये साल को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार साल बनाना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने शुरुआत भी कर दी है. ऐश्वर्या ने अपने परिवार के साथ हाल ही में नया साल सेलीब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वो अपने हर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 10:19 AM

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन नये साल को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार साल बनाना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने शुरुआत भी कर दी है. ऐश्वर्या ने अपने परिवार के साथ हाल ही में नया साल सेलीब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वो अपने हर एक पल को संजो कर रख रही हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर में जो सबसे खास बात है वो है उनकी आंखें जो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर को लाखों लोगों ने लाइक किया है और साथ ही कई कमेंट्स इस तस्वीर पर किये हैं. किसी ने उन्हें धरती की सबसे खूबसूरत महिला कहा तो कोई उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा.

ऐश्‍वर्या की पिछली फिल्‍म फन्‍ने खां थीं जिसमें उन्‍होंने एक सिंगर का किरदार निभाया था. पर्दे पर लंबे समय बाद उन्‍होंने इस फिल्‍म में अनिल कपूर के साथ स्‍क्रीन शेयर किया था. ऐश्‍वर्या की आनेवाली फिल्‍म ‘गुलाब जामुन’ है जिसमें वे पति अभिषेक बच्‍चन संग नजर आयेंगी. पर्दे पर दोनों को एकसाथ देखने के लिए फैंस काफी उत्‍साहित हैं.