कॉकरोच बनना चाहते हैं रणवीर सिंह

रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कारोबार कर रही है. फिल्‍म ने 173.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी लीड रोल में हैं. रणवीर सिंह की ‘सिंघम’ अवतार को फैंस पसंद कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 10:32 AM

रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कारोबार कर रही है. फिल्‍म ने 173.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी लीड रोल में हैं. रणवीर सिंह की ‘सिंघम’ अवतार को फैंस पसंद कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक मजेदार जवाब दिया है जिसे सुन कर आप भी चौंक जायेंगे और हंसने पर भी मजबूर हो जायेंगे. बता दें कि रणवीर सिंह ने ये स्टेटमेंट अपनी हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘सिंबा’ के प्रोमोशन के दौरान कही थी.

प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह से एक सवाल पूछा गया कि अगर उन्हें कीड़े के रूप में जिंदगी गुजारनी पड़े तो वो क्या बनना पसंद करेंगे? पहले तो रणवीर इस सवाल को सुन कर थोड़ा हिचकिचाये लेकिन फिर उन्होंने कहा वो कॉकरोच बनना पसंद करेंगे.

रणवीर के मुताबिक कॉकरोच एक ऐसी प्रजाति है, जो बुरी से बुरी परिस्थितियों में जीवित रह सकते हैं. ये प्राकृतिक आपदाओं से लेकर परमाणु हमले में भी जिंदा रह सकते हैं.

‘सिंबा’ के बाद रणवीर सिंह की एक और फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय’ आने वाली है. इस फिल्म में रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट होंगी. रणवीर और आलिया की ये फिल्म अगले महीने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version