20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिपाशा बसु: ”अजनबी” से लेकर ”अलोन” तक का सफर, अफेयर्स को लेकर भी बटोरी खूब सुर्खियां

अपनी अदाओं से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली बॉलीवुड की हॉट अदाकारा बिपाशा बसु आज अपना 40वां जन्‍मदिन मना रही है. बिपाशा अपनी हॉरर फिल्‍मों की वजह से भी जानी जाती हैं. बिपाशा ने अपनी फिल्‍मों के साथ-साथ लव अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी. फिलहाल बिपाशा फिल्‍मों से दूर हैं हालांकि वे सोशल […]

अपनी अदाओं से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली बॉलीवुड की हॉट अदाकारा बिपाशा बसु आज अपना 40वां जन्‍मदिन मना रही है. बिपाशा अपनी हॉरर फिल्‍मों की वजह से भी जानी जाती हैं. बिपाशा ने अपनी फिल्‍मों के साथ-साथ लव अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी. फिलहाल बिपाशा फिल्‍मों से दूर हैं हालांकि वे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. बिपाशा पति करण ग्रोवर के साथ लगातार विदेश यात्रा कर रही हैं. जानें बिपाशा के जन्‍मदिन पर उनसे जुड़ी ये खास बातें…

बिपाशा बसु का जन्‍म दिल्ली में एक बंगाली परिवार में हुआ था. बिपाशा उन गिनी चुनी एक्ट्रेस में शुमार हैं जो बोल्डनेस के मामले में तो जानी जाती हैं लेकिन इनकी एक्टिंग और इंटेलीजेंसी का भी कोई जवाब नहीं.

मॉडलिंग से की शुरुआत

बिपाशा को मॉडलिंग में आने को सुझाव अभिनेता अर्जुन रामपाल की पत्‍नी और जानीमानी मॉडल मेहर जेसिया ने दिया था. इसके बाद बिपाशा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्‍मों की ओर रुख किया.

बॉलीवुड में डेब्‍यू

बिपाशा ने 2001 में थ्रिलर फिल्‍म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें बेस्‍ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला था. इसके बाद उन्‍होंने सुपरहिट हॉरर फिल्‍म ‘राज’ (2002) में काम किया. यह फिल्‍म उनके करियर के लिए टार्निंग प्‍वांइट थी. इस फिल्‍म के लिए उनकी खूब तारीफ हुई. इसके बाद उन्‍होंने जिस्‍म (2003), नो इंट्री (2005), कॉरपोरेट (2006), फिर हेरा फेरी (2006), धूम 2 (2006) और रेस (2008) जैसी चर्चित फिल्‍मों में काम किया.

करण ग्रोवर से शादी

बिपाशा आखिरी बार फिल्‍म ‘अलोन’ में नजर आई थी और इस फिल्‍म के बाद ही उन्‍हें अपना जीवनसाथी मिल गया. करण सिंह ग्रोवर टीवी की एक जानामाना चेहरा हैं. उन्‍होंने वर्ष 2015 में ‘अलोन’ से डेब्‍यू किया जिसमें वे बॉलीवुड की हॉट बाला बिपाशा संग रोमांस करते दिखे. फिल्‍म में दोनों ने कई बोल्‍ड सीन भी दिये. इसके बाद से ही बिपाशा और करण के अफेयर कर चर्चाएं होने लगी. लेकिन दोनों ने मीडिया के सामने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद सबको चौंकाते हुए बिपाशा ने ऐलान किया कि वो करण संग शादी करने जा रही हैं. दोनों 30 अप्रैल 2016 को हमेशा-हमेशा के लिए एकदूजे के हो गये.

लव-अफेयर्स के कारण खूब बटोरी सुर्खियां

डीनो मोरिया: बिपाशा का सबसे पहले नाम अभिनेता डीनो मोरिया के साथ जुड़ा. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने फिल्‍मों में खासा पसंद किया. दोनों ने ‘राज’, ‘इश्‍क है तुमसे’, ‘रक्‍त’ और ‘गुनाह’ जैसी फिल्‍मों में साथ काम किया. ‘राज’ एक हॉरर फिल्‍म थी और दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया था. लेकिन अचानक बाद में दोनों अलग हो गये.

जॉन अब्राहम : बिपाशा बसु का सबसे लंबा अफेयर अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ चला. दोनों ने फिल्‍म ‘जिस्‍म’ में काम किया था. इस फिल्‍म में दोनों ने कई बोल्‍ड सीन भी दिये थे. दोनों को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी कि दोनों विवाह बंधन में बंध सकते हैं लेकिन 9 साल के अफेयर के बाद दोनों अलग हो गये. दोनों के बीच ऐसी खटास आई कि दोनों ने एकदूसरे से बात तक करना बंद कर दिय और जॉन ने तो शादी भी कर ली.

हरमन बावेजा : दोनों ने फिल्‍म ‘क्रियेचर थ्रीडी’ में काम किया था. दोनों की सगाई की भी खबरें आ रही थी लेकिन फिर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों एकदूसरे को भुलाकर अपनी-अपनी लाईफ में आगे बढ़ गये.

राणा दग्‍गुबाती : बिपाशा को लेकर ऐसी खबरें भी आई कि फिल्‍म ‘दम मारो दम’ में काम करने के बाद अभिनेता राणा दग्‍गूबाती के साथ नजदीकियां बढ़ी. लेकिन दोनों ने कभी मीडिया के सामने अपनी दोस्‍ती या अफेयर के बारे में कुछ नहीं कहा. राणा हाल ही में सुपरहिट फिल्‍म ‘बाहुबली’ में नजर आ चुके हैं.

बिपाशा की फिल्‍में

बिपाशा ने अबतक फिल्‍म ‘नो इंट्री’ (2005), फिर हेरा-फेरी (2006), ‘धूम 2’ (2006), ‘रेस’ (2008), ‘अपहरण’ (2005), ‘कॉरपोरेट’ (2006), ‘बचना ए हसीनों’ (2008) और ‘राज 3’ (2012) जैसी हिट फिल्‍मों में काम कर चुकीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें