मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरें सुर्खियों पर हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ-साथ देखा गया है. कभी डिनर तो कभी पार्टी या अन्य कई इवेंट्स में दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा गया है. हालांकि दोनों में से किसी ने कंफर्म नहीं किया है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. लेकिन अब इसपर से पर्दा उठ गया है. फिल्ममेकर करण जौहर ने कंफर्म कर दिया है कि मलाइका और अर्जुन कपूर एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. जी हां यह सब हुआ करण के शो कॉफी विद करण के एक एपिसोड में…
पिछले दिनों ‘कॉफी विद करण 6’ के एक एपिसोड में अर्जुर कपूर ने यह स्वीकार किया था कि अब वे सिंगल नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बात से पर्दा नहीं उठाया कि वे किसे डेट कर रहे हैं. हालांकि लोग उनका इशारा समझ गये थे.
अब जब क्रिकेट के एल राहुल और हार्दिक पांड्या करण के शो में पहुंचे तो, करण ने बातों-बातों में अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया. जब करण ने के एल राहुल ले उनके क्रश के बारे में पूछा तो उन्होंने मलाइका का नाम लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन अब उनका क्रश मलाइका पर नहीं है. इसपर करण ने तपाक से कहा,’ क्योंकि वह अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं इसलिए ?
https://twitter.com/StarWorldIndia/status/1079433951800934400?ref_src=twsrc%5Etfw
करण के इस कमेंट के बाद से ही कंफर्म माना जा रहा है कि अर्जुन और मलाइका एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब दोनों स्टार्स अपने रिश्ते के बारे में सबके सामने आकर बात करेंगे. खबरें तो यह भी आ रही है कि दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.