रितिक के पापा राकेश रोशन को गले का कैंसर
रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन को गले का कैंसर (squamous cell carcinoma of throat) हो गया है. डायरेक्टर राकेश रोशन का कैंसर अभी शुरुआती स्टेज में है और आज उनकी सर्जरी होनेवाली है. रितिक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है. रितिक ने पिता के साथ अपनी एक फोटो शेयर […]
रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन को गले का कैंसर (squamous cell carcinoma of throat) हो गया है. डायरेक्टर राकेश रोशन का कैंसर अभी शुरुआती स्टेज में है और आज उनकी सर्जरी होनेवाली है. रितिक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है. रितिक ने पिता के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उनकी बीमारी का खुलासा किया है. फोटो जिम की है.
रितिक ने लिखा,’ आज सुबह मैंने अपने पिता से एक फोटो खिंचवाने को कहा. आज अपनी सर्जरी के दिन भी उन्होंने जिम नहीं मिस किया. वो एक मजबूत इंसान है. कुछ हफ्ते पहले ही पता चला कि उनको शुरुआती स्टेज का squamous cell carcinoma हो गया है.’
उन्होंने आगे लिखा,’ ये उनके गले को प्रभावित कर रहा है. वो इस बीमारी से पूरी तरह लड़ने के लिए तैयार हैं. मेरी फैमिली बहुत खुशनसीब है कि हमें उनके जैसा लीडर मिला.’ रितिक की इस पोस्ट पर यूजर्स राकेश रोशन के कुशल स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं और सर्जरी सफल होने की इंतजार कर रहे हैं.
बताया जा रहा है squamous cell carcinoma एक तरह का स्किन कैंसर होता है.गौरतलब है कि इससे पहले राकेश रोशन की बेटी सुनैना भी कुछ वर्ष पहले सर्वाइकल कैंसर का शिकार हुई थीं. वह अब बिल्कुल ठीक हैं.
69 वर्षीय राकेश रोशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1970 में आई फिल्म ‘घर घर की कहानी’ से शुरू की थी. उन्होंने साल 1987 में फिल्म ‘खुदगर्ज’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. साल 2000 में राकेश रोशन ने अपने बेटे रितिक रोशन को फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से लॉन्च किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी. राकेश रोशन करण अर्जुन, कोयला और खून भरी मांग जैसी कई चर्चित फिल्में दे चुके हैं.