Nepotism पर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का चौंकानेवाला बयान, कह दी ये बात

नेपोटिज्‍म (Nepotism) मुद्दे पर बॉलीवुड में अक्‍सर बहस छिड़ी रहती है जिसकी वजह से अक्‍सर फिल्‍म इंडस्‍ट्री दो भागों में बंटी नजर आती है. जब से कंगना रनौत ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में इस मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी है तभी से इस मुद्दे पर आवाजें उठने लगी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2019 2:22 PM

नेपोटिज्‍म (Nepotism) मुद्दे पर बॉलीवुड में अक्‍सर बहस छिड़ी रहती है जिसकी वजह से अक्‍सर फिल्‍म इंडस्‍ट्री दो भागों में बंटी नजर आती है. जब से कंगना रनौत ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में इस मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी है तभी से इस मुद्दे पर आवाजें उठने लगी है. काफी लोगों का मानना है कि जो इस इंडस्‍ट्री में बाहर से आते हैं उन्‍हें काफी स्‍ट्रगल करना पड़ता है. अब दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने नेपोटिज्‍म पर खुलकर अपनी राय रखी है. अभिनेत्री का जवाब हैरानीभरा है.

जाह्नवी कपूर ने फिल्‍म धड़क से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा गया था. एक इंटरव्यू जब जाह्नवी कपूर से नेपोटिज्‍म को लेकर सवाल पूछा तो उन्‍होंने बेबाकी से अपनी राय रखी.

स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार जाह्नवी ने इंटरव्यू में कहा,’ अगर पूछा जायेगा कि मुझे बॉलीवुड में जो स्‍थान मिला है वो मैं डिजर्व करती हूं या नहीं तो मेरा जवाब होगा नहीं. मैं इस लायक नहीं हूं. मैं इसी इंडस्‍ट्री से ही आती हूं इसलिए मेरा बॉलीवुड में आना आसान था. अब जब मैं आ गई हूं तो मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना काम करूं. ताकि लोग यह न कह सकें कि अपने पिता की वजह से फिल्‍मों में हूं.’

वहीं जब जाह्नवी से पूछा गया कि वो मीडिया अटेंशन को किसी तरह हैंडल करती हैं. इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि स्‍टार बनने की कीमत तो चुकानी पड़ती है. लोग मेरे बारे में जानना चाहते हैं. मैं जानती हूं कि पर्सनल लाईफ और प्रोफेशनल लाईफ को बैलेंस करना जानती हूं. मुझे ऐसी चीजों से कोई शिकायत नहीं है.’

जाह्नवी ने खुलकर कहा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म है, लेकिन इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्‍हा, आलिया भट्ट और सारा अली खान जैसे कई सितारों ने अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है.

Next Article

Exit mobile version