अप्रैल में शादी कर सकते हैं फरहान अख्‍तर-शिबानी दांडेकर!

फरहान अख्‍तर इनदिनों शिबानी दांडेकर संग अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों कई मौकों पर एकसाथ देखे जाते हैं और सोशल मीडिया पर कई बार दोनों एकदूसरे के लिए प्‍यार का इजहार कर चुके हैं. बीते दिनों फरहान और शिबानी को एकसाथ डिनर डेट पर देखा गया था जिसकी तसवीरें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 11:48 AM

फरहान अख्‍तर इनदिनों शिबानी दांडेकर संग अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों कई मौकों पर एकसाथ देखे जाते हैं और सोशल मीडिया पर कई बार दोनों एकदूसरे के लिए प्‍यार का इजहार कर चुके हैं. बीते दिनों फरहान और शिबानी को एकसाथ डिनर डेट पर देखा गया था जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. हाल ही में शिबानी ने न्‍यू ईयर का जश्‍न भी फरहान की फैमिली के साथ मनाया था. अब दोनों को लेकर एक नयी जानकारी सामने आई है.

खबरें हैं कि यह जोड़ा जल्‍द ही विवाह बंधन में बंधने जा रहा है. बॉलीवुडलाईफ ने सूत्र के हवाले लिखा, फरहान और शिबानी इसी साल मार्च या अप्रैल में शादी कर सकते हैं. सुनने में आया है कि दोनों ने सगाई भी कर ली है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अब वेडिंग प्‍लानर्स और केटर्स की बुकिंग करना बस बाकी रह गया है. हालांकि, अभी इस कपल ने ओर से कोई ऑफिशिल कंफर्मेशन नहीं है और दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्‍पी साध रखी है. हालांकि दोनों के हॉलीडे टूर, पब्लिक अपीयरेंस इस बात की ओर इशारा करते हैं कि दोनों एकदूसरे के काफी करीब हैं.

हाल ही में डीएनए ने एक सूत्र के हवाले से लिखा था,’ वो अपने रिश्‍ते को लेकर बेहद गंभीर है और फरहान के बच्‍चे भी शिबानी से घुलमिल गये हैं. ऐसे में लगता है कि दोनों के लिए अगला कदम बढाने का यही सही समय है.’

बता दें कि फरहान अख्‍तर की यह दूसरी शादी होगी. उन्‍होंने साल 2000 में अधुना भबानी से शादी की थी. लेकिन शादी के 16 साल बाद दोनों ने एकदूसरे से तलाक ले लिया. फरहान और अधुना की दो बेटियां हैं.

फरहान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इनदिनों ‘द स्‍काई इज पिंक’ को लेकर बिजी है. इस फिल्‍म में वे प्रियंका चोपड़ा के पति का किरदार निभानेवाले हैं. इस फिल्‍म को सोनाली बोस डायरेक्‍ट कर रही हैं. जायरा वसीम भी फिल्‍म में एक खास किरदार में हैं.

Next Article

Exit mobile version