मुंबई : फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘ठाकरे’ के एक ही दिन रिलीज होने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि ‘मणिकर्णिका’ के रिलीज की तारीख बदलने को लेकर उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया और न ही उन पर कोई ‘दबाव’ बनाया गया. पहले ‘मणिकर्णिका’, ‘ठाकरे’ और ‘चीट इंडिया’ 25 जनवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली थी. बाद में इमरान हाशमी अभिनीत ‘चीट इंडिया’ की रिलीज की तारीख बदलकर 18 जनवरी कर दी गई.
यह पूछे जाने पर कि शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म के साथ मणिकर्णिका के प्रदर्शित होने के कारण क्या किसी प्रकार का दबाव है, कंगना ने कहा, ‘‘किसी ने भी इस तरह की कोई बात नहीं कही है.’
उन्होंने आगे कहा,’ न ही किसी ने फिल्म के प्रदर्शन की तारीख बदलने को कहा और ना ही हम पर किसी अन्य तरह का दबाव है.’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी ने भी हमसे इस बात के लिए संपर्क नहीं किया. ऐसे में हम बहुत खुश हैं कि हमें अच्छा मौका मिलेगा क्योंकि उस समय छुट्टी है.’
कंगना ने कृष के साथ मिल कर ‘मणिकर्णिका’ फिल्म का सह-निर्देशन किया है. ‘मणिकर्णिका’ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के संघर्षों पर आधारित है. फिल्म में कंगना रनौत झांसी का रानी का किरदार निभा रही हैं.