”करंट तिगा” में सेक्सी टीचर के किरदार में नजर आयेंगी सनी लियोन

मुंबई:पॉर्न फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी लियोन ने अब टॉलीवुड का रुख कर लिया है. खबरों की माने तो अब वो जल्द ही तेलगु फिल्मों में अपना जलवा दिखायेंगी. इस फिल्म में वे एक स्कूल टीचर के किरदार में दिखेंगी. यह रोल उनके लिए सचमुच चुनौती बनने वाला है. बताया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2014 9:02 AM

मुंबई:पॉर्न फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी लियोन ने अब टॉलीवुड का रुख कर लिया है. खबरों की माने तो अब वो जल्द ही तेलगु फिल्मों में अपना जलवा दिखायेंगी. इस फिल्म में वे एक स्कूल टीचर के किरदार में दिखेंगी. यह रोल उनके लिए सचमुच चुनौती बनने वाला है. बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम ‘करंट तिगा’ है.

''करंट तिगा'' में सेक्सी टीचर के किरदार में नजर आयेंगी सनी लियोन 2



इस फिल्‍म में मुख्‍य किरदार के रुप में मांचू मनोज और राकुल प्रीत सिंह हैं. रागिनी एमएमएस टू में अपना जलवा दि खा चुकी सनी अब एक स्कूल टीचर के रुप में कैसी दिखेंगी यह तो फिल्‍म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने इससे पहले आइटम सांग में भी अपने हुस्न का दीदार लोगों को कराया है.