सौमिक पर यौन कदाचार के आरोप : इमरान हाशमी ने कही ये बात

मुंबई : ‘व्हाई चीट इंडिया’ के निदेशक सौमिक सेन पर कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है जिसके बाद फिल्म के निर्माता और अभिनेता इमरान हाशमी की प्रतिक्रिया आयी. मामले पर हाशमी का कहना है कि कोई भी कदम उठाने से पहले आरोपों की सच्चाई की जांच करने के लिए उचित प्रक्रिया का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 7:47 AM

मुंबई : ‘व्हाई चीट इंडिया’ के निदेशक सौमिक सेन पर कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है जिसके बाद फिल्म के निर्माता और अभिनेता इमरान हाशमी की प्रतिक्रिया आयी. मामले पर हाशमी का कहना है कि कोई भी कदम उठाने से पहले आरोपों की सच्चाई की जांच करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए. निर्माता के तौर पर हाशमी की यह पहली फिल्म है.

भारत में ‘मी टू’ मुहिम के तहत फिल्मी जगत के कई लोगों पर आरोप लगे. इसी कड़ी में, तीन महिलाओं ने सेन पर अनुचित यौन बर्ताव करने का आरोप लगाया है.

हाशमी ने कहा कि वह आरोपों की विश्वसनीयता को परखे बिना किसी को फिल्म से बाहर करने के लिए ‘मनमाना’ कदम नहीं उठा सकते हैं. अभिनेता ने कहा कि उचित प्रक्रिया होनी चाहिए. फिल्म के सेट पर मनमाना रुख अपनाते हुए यह नहीं सकता कि चूंकि आप पर तीन महिलाओं ने आरोप लगाया है, इसलिए आपको फिल्म से बाहर किया जाता है.

उन्होंने कहा कि मुझे आरोपों की सच्चाई के बारे में जानकारी नहीं है. मैंने महिलाओं से व्यक्तिगत तौर पर बात नहीं की है. वे न्यायिक प्रक्रिया में नहीं गयी हैं. निर्माताओं ने उनसे (सेन) से बात की है और उन्होंने फिल्म के प्रचार से खुद को अलग कर लिया है.”

यहां चर्चा कर दें कि ‘व्हाई चीट इंडिया’ इस शुक्रवार को रिलीज होनी है.

Next Article

Exit mobile version