सौमिक सेन पर लगे आरोपों ने हैरान किया : श्रेया धनवंतरी
मुबंई : अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी ने कहा है कि निर्देशक सौमिक सेन पर लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों ने उन्हें हैरान कर दिया था. पिछले साल ‘‘मी टू” आंदोलन के दौरान तीन महिलाओं ने निर्देशक सौमिक सेन पर अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे. आरोप लगने के बाद सेन ने खुद को फिल्म के प्रमोशन […]
मुबंई : अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी ने कहा है कि निर्देशक सौमिक सेन पर लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों ने उन्हें हैरान कर दिया था. पिछले साल ‘‘मी टू” आंदोलन के दौरान तीन महिलाओं ने निर्देशक सौमिक सेन पर अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे. आरोप लगने के बाद सेन ने खुद को फिल्म के प्रमोशन से अलग कर लिया था. श्रेया ने कहा, "ऐसे व्यक्ति पर आरोप लगना हैरान करने वाला है जिसके साथ आपने काम किया हो और खासकर उसके साथ आपका समय अच्छा गुजरा हो, ."
श्रेया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अपने फिल्म निर्माताओं की तरह मैं भी इसकी शिकार महिलाओं के साथ खड़ी हूं और इस आंदोलन को गंभीरता से ले रही हूं." अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी ने यह बात इमरान हाशमी के साथ अपनी पहली फिल्म ‘व्हाय चीट इंडिया’ के प्रमोशन के दौरान कही, जो शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक सौमिक सेन ही हैं.