19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मणिकर्णिका” एक्‍ट्रेस ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्‍पी, कही ये बड़ी बात

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इनदिनों कंगना रनौत के साथ आनेवाली फिल्‍म ‘मणिकर्णिका- द क्‍वीन ऑफ झांसी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. अंकिता लोखंडे इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. फिल्‍म में वे झलकारी बाई का किरदार निभा रही हैं. अंकिता फिल्‍म के अलावा इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी लगातार […]

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इनदिनों कंगना रनौत के साथ आनेवाली फिल्‍म ‘मणिकर्णिका- द क्‍वीन ऑफ झांसी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. अंकिता लोखंडे इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. फिल्‍म में वे झलकारी बाई का किरदार निभा रही हैं. अंकिता फिल्‍म के अलावा इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरें आ रही है कि अंकिता बहुत जल्‍द अपने ब्‍वॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली हैं. अब अंकिता लोखंडे का शादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

अंकिता लोखंडे ने बॉम्बे टाइम्स को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा,’ फिलहाल मेरा शादी का कोई इरादा नहीं है. अगर मैं शादी करती तो आप सभी को जरूर बताती. जब ऐसा कुछ होगा तो सिर्फ बताउंगी ही नहीं आपको बुलाऊंगी भी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं अब इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी. लेकिन मेरा शादी को अभी कोई प्‍लान नहीं है. मैं अभी सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्‍यान देना चाहती हूं.’ विकी जैन एक बिजनेसमैन हैं और बताया जा रहा है कि दोनों एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में अंकिता के बर्थडे पर दोनों को एकसाथ देखा गया था. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी.

बता दें कि, बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे कुछ समय तक सिंगल रही थीं और फिर उनका नाम विकी जैन के साथ जुड़ने लगा. दोनों कई मौकों पर एकसाथ देखे गये. इसके बाद ऐसा माना जाने लगा कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि‍ दोनों की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

बहुचर्चित टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ से लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब अंकिता लोखंडे मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहा है. मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई की कहानी पर आधारित हैं. कंगना रनौत झांसी की रानी के किरदार में हैं. हाल ही में फिल्‍म का ट्रेलर जारी हुआ था जिसे दर्शकों का शानदार रिस्‍पांस मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें