चर्चित पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी का बचाव करते हुए कहा कि वह फिल्म उद्योग के ‘‘सबसे शालीन’ व्यक्ति हैं. हिरानी पर 2018 में आई फिल्म ‘संजू’ में उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस महिला ने तीन नवंबर 2018 को हीरानी के सहयोगी और ‘संजू’ फिल्म के सहनिर्माता विधु विनोद चोपड़ा को ईमेल भेजकर आरोप लगाए हैं. हालांकि हीरानी ने आरोपों से इंकार किया है.
जावेद अख्तर ने ट्विटर पर हिरानी का समर्थन किया. उन्होंने लिखा, ‘‘मैं 1965 में फिल्म उद्योग में आया था. इतने सालों बाद, अगर मुझसे पूछा जाए कि इस उद्योग में सबसे शालीन व्यक्ति कौन है तो शायद मेरे दिमाग में आना वाला पहला नाम राजू हीरानी है. जी बी शॉ ने कहा है, ‘ज्यादा अच्छा होना भी ज्यादा खतरानाक होता है.’
दीया मिर्जा ने कही ये बात
‘संजू’ में राजकुमार हिरानी के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने कहा है- मैं हिरानी सर को 15 साल से जानती हूं. मैं उन्हें एक अच्छे इंसान के तौर पर जानती हूं. उन पर लगे आरोपों की खबर से मैं हिल गयी हूं. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.’
किसी देवता से कम नहीं – अमरदीप झा
फिल्म ‘पीके’ और ‘थ्री इडियट्स’ में हिरानी के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस अमरदीप झा ने कहा – मैं हैरान हूं. मैं यकीन नहीं कर सकती. वे ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मैंने करीब से देखा है. फिल्म के सेट पर वे किसी देवता से कम नहीं थे. वह सेट पर सबसे एक जैसा बरताव करते थे. सेट पर मैंने उन्हें जितना जाना है, उस आधार पर यह सब चौंकाने वाला है. मैं ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकती. जब मैंने यह खबर सुनी तो मैं हैरान रह गयी. मैं आरोप लगाने वाली लड़की पर कोई कमेंट नहीं कर सकती, लेकिन मुझे हिरानी पर पूरा यकीन है.
सज्जन और शानदार व्यक्ति- अरशद वारसी
अरशद वारसी ने जूम टीवी को दिये एक इंटरव्यू में कहा,’ अगर आप एक शख्स के तौर पर मुझे राजकुमार हिरानी के बारे में पूछेंगे तो मैं यही कहूंगा कि एक सज्जन और शानदार व्यक्ति हैं. सबकी तरह मैं भी इस बारे में सुनकर हैरान हूं.’
उनसे सीखकर ही बेहतर इंसान बना हूं – शरमन जोशी
‘थ्री इडियट्स’ में हिरानी के साथ काम कर चुके शरमन जोशी ने लिखा,’ मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं और उनसे सीखकर ही मैं एक बेहतर इंसान बना हूं. यह समय बीत जायेगा और मैं समझ सकता हूं कि यह समय कितना बुरा है.’ शरमन के अलावा कई और एक्टर्स ने भी हिरान का समर्थन किया है और वे हिरानी पर लगे इन आरोपों से हैरान हैं.
जानें पूरा मामला
राजकुमार हिरानी पर जिस महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, वह उनके साथ रणबीर कपूर की फिल्म संजू में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी है. महिला ने तीन नवंबर 2018 को राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘संजू’ के सह-निर्माता विधु विनोद चोपड़ा को भेजे एक ई-मेल में यह आरोप लगाया. महिला ने वह ई-मेल विधु की पत्नी और फिल्म पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के साथ-साथ हिरानी के सह-लेखक अभिजीत जोशी को भी भेजा. महिला ने दावा किया है कि राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘संजू’ के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान मार्च और सितंबर 2018 के बीच की छह महीने की अवधि में एक से अधिक बार उसका यौन उत्पीड़न किया. लेकिन 56 वर्षीय हिरानी ने आरोपों से इनकार किया है. उनके वकील आनंद देसाई ने एक बयान जारी कर आरोपों को झूठा, शरारतपूर्ण, निंदनीय, प्रेरित और अपमानजनक करार दिया है.