12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”सिंबा” एक्‍टर सोनू सूद ने किया खुलासा- क्‍यों छोड़ी कंगना रनौत की फिल्‍म

रणवीर सिंह की फिल्‍म सिंबा में अपने निगेटिव शेड्स से दर्शकों का दिल जीतनेवाले अभिनेता सोनू सूद का नाम कुछ समय पहले ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ के कारण विवादो में आया था. दरअसल सोनू सूद इस पीरीयड ड्रामा फिल्‍म में एक अहम किरदार निभा रहे थे जिसके लिए उन्‍होंने शूटिंग भी कर ली थी. […]

रणवीर सिंह की फिल्‍म सिंबा में अपने निगेटिव शेड्स से दर्शकों का दिल जीतनेवाले अभिनेता सोनू सूद का नाम कुछ समय पहले ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ के कारण विवादो में आया था. दरअसल सोनू सूद इस पीरीयड ड्रामा फिल्‍म में एक अहम किरदार निभा रहे थे जिसके लिए उन्‍होंने शूटिंग भी कर ली थी. लेकिन अचानक सोनू सूद ने कंगना रनौत की इस फिल्‍म से किनारा कर लिया. कोई समझ नहीं पाया कि शूटिंग शुरू करने के बाद क्‍यों इतना बड़ा फैसला लिया.

सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबरें आई, जिससे साफ हुआ कि ‘मणिकर्णिका द क्‍वीन ऑफ झांसी’ की री- शूटिंग कंगना रनौत और सोनू सूद के बीच परेशानी की वजह बनी. अब सोनू सूद ने इसकी असली वजह का खुलासा कर दिया है.

बॉलीवुडलाईफ की रिपोर्ट के अनुसार सोनू सूद ने कहा,’ फिल्‍म (मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी) की शूटिंग के दौरान एक समय ऐसा था जब डायरेक्‍टर और कंगना के बीच में सब चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. वे चाहते थे फिल्‍म की री-शूटिंग हो. मैंने रिक्‍वेट किया कि मुझे बताया जाये कि वो किस पार्ट की शूटिंग करना चाहते हैं. क्‍योंकि मैं सिर्फ वो सीन ही दोबारा शूट कर सकता था जो जरूरी थे.’

सोनू सूद ने आगे बताया,’ हालांकि जब फिल्‍म की एडिटिंग हुई और मैंने देखा कि जो सीन हमने शूट किये थे वो फिल्‍म से गायब है. इसके बाद मैं परेशान हो गया. मैंने बहुत मेहनत की थी और उसके बाद जब मुझसे कहा गया कि हम दोबारा शूटिंग करना चाहते हैं तों मैंने इंकार कर दिया.’

बता दें कि सोनू सूद के फिल्‍म को छोड़ देने के बाद इस फिल्‍म में जीशान आयुब की इंट्री हुई थी. ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ में कंगना रनौत लीड रोल में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर जारी कर दिया है और फिल्‍म इसी महीने रिलीज होने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें