विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रच दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म अब अपने बजट की फिल्मों में सबसे तेज आंकड़ा बनाने वाली पहली फिल्म बन गई है. देश के दुश्मन आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर बनीं इस फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे रविवार को 15 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है.
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance…
Week 1: ₹ 70.94 cr
Weekend 2: ₹ 37.96 cr
Total: ₹ 108.90 cr
India biz. BLOCKBUSTER.#Uri is not going to slow down soon… Should emerge the highest grossing medium-budget film, surpassing the *lifetime biz* of #TWMReturns. #HowsTheJosh— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
आदित्य धर की इस फिल्म ने अबतक कुल मिलाकर 108.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ 20 लाख रुपये से ओपनिंग की थी. अब रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
मध्यम बजट की फिल्मों में सबसे जल्दी 100 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के नाम दर्ज था. इस सुपरहिट फिल्म ने 11 दिनों में 100 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन ‘उरी’ ने 10 दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. करीब 40 करोड़ के बजट में बनी उरी अपने बजट कैटेगरी में सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इन फिल्मों के नाम था-
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने 11 दिनों में 100 करोड़
स्त्री ने 16 दिनों में 100 करोड़
राज़ी और बधाई हो ने 17 दिनों में 100 करोड़
सोनू के टीटू की स्वीटी ने 25 दिनों में 100 करोड़ कमाये थे.
बता दें कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल और यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसके साथ परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी इस फिल्म में खास भूमिका में दिखे हैं. फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है.
इस फिल्म की कहानी तब की है जब 18 दिसंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था. इस हमले में 19 जवान शहीद हो गये थे. इसके ग्यारह दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइल कर आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस फिल्म में इसी कहानी को प्रदर्शित किया गया है.