बाल ठाकरे की वजह से जिंदा हैं अमिताभ बच्‍चन, ऐसे मिली थी मदद

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आनेवाली फिल्‍म ‘ठाकरे’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छाई हुई है. शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर बनी इस फिल्‍म में उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्‍से दिखाये जायेंगे. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी बाला साहेब की भूमिका में नजर आयेंगे. बाल ठाकरे की बॉलीवुड से हमेशा नजदीकियां रहीं. हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 2:33 PM

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आनेवाली फिल्‍म ‘ठाकरे’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छाई हुई है. शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर बनी इस फिल्‍म में उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्‍से दिखाये जायेंगे. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी बाला साहेब की भूमिका में नजर आयेंगे. बाल ठाकरे की बॉलीवुड से हमेशा नजदीकियां रहीं. हाल ही में मुंबई में ‘ठाकरे’ की टीजर लॉन्‍च किया गया. इस मौके पर अमिताभ बच्‍चन ने अपने और ठाकरे के रिश्‍ते को लेकर कई बातें शेयर की. उन्‍होंने यह भी कहा कि वे बाला साहेब की वजह से जिंदा है.

टाइम्‍स नाउ के मुताबिक, अमिताभ बच्‍चन ने कहा, ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्‍हें तुरंत सेट से अस्‍पताल ले जाना था. लेकिन उस दिन मुंबई का मौसम खराब था जिस कारण एंबुलेंस उनतक पहुंच नहीं पा रही थी.

अमिताभ बच्‍चन ने बताया कि, उस वक्‍त उनकी मदद शिवसेना की एंबुलेंस ने की जिसे बाल ठाकरे ने उपलब्‍ध कराया था. अमिताभ ने कहा, बाल ठाकरे ने मेरी तब मदद की जब मुझे सबसे ज्‍यादा जरूरत थी. अगर उस वक्‍त मेरी मदद उन्‍होंने नहीं की होती तो आज मैं जिंदा नहीं होता.’ उन्‍होंने कहा कि, बाल ठाकरे मेरे बेहद करीब थे और मैं उनकी बहुत इज्‍जत करता था.’

Next Article

Exit mobile version