Loading election data...

ऑस्कर में भारती आधारित फिल्म ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस” को मिला नामांकन

लॉस एंजिलिस : 91वें अकादमी अवार्ड्स के लिये मंगलवार को नामांकनों का ऐलान कर दिया गया. ग्रामीण परिवेश में महिलाओं के मासिक धर्म को लेकर ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ को भी ‘डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में नामांकन हासिल हुआ है. फिल्म का निर्देशन रायका जेताबची और निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 7:58 AM

लॉस एंजिलिस : 91वें अकादमी अवार्ड्स के लिये मंगलवार को नामांकनों का ऐलान कर दिया गया. ग्रामीण परिवेश में महिलाओं के मासिक धर्म को लेकर ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ को भी ‘डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में नामांकन हासिल हुआ है. फिल्म का निर्देशन रायका जेताबची और निर्माण गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेंनमेंट ने की है.

इसके अलावा 91वें अकादमी फिल्म पुरस्कारों की दौड़ में ‘रोमा’ और ‘द फेवरिट’ 10-10 नामांकनों के साथ सबसे आगे हैं. ‘रोमा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, अभिनेत्री, सह-अभिनेत्री, विदेशी भाषा फिल्म, सिनेमेटोग्राफी, ओरिजनल स्क्रीन-प्ले, साउंड एडिटिंग, प्रोडक्शन डिजाइन श्रेणी में नामांकन मिला है.

सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ‘रोमा’ का मुकाबला ‘ब्लैक पैंथर’, ‘द फेवरिट’, ‘वाइस’, ‘ग्रीन बुक’, ‘ए स्टार इन बॉर्न’, ‘ब्लैकक्लैन्समैन’ और ‘बोमैन राप्सोडी’ से होना है.

Next Article

Exit mobile version