‘83” में बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभायेंगे पंजाबी एक्‍टर एम्मी विर्क

मुंबई : पंजाबी गायक और अभिनेता एम्मी विर्क खेल पर आधारित फिल्म ‘83′ में नजर आएंगे और वह भारतीय गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट विश्व कप फाइनल में वेस्ट इंडीज को शिकस्त देने पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 10:30 AM

मुंबई : पंजाबी गायक और अभिनेता एम्मी विर्क खेल पर आधारित फिल्म ‘83′ में नजर आएंगे और वह भारतीय गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट विश्व कप फाइनल में वेस्ट इंडीज को शिकस्त देने पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में है. कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से विर्क हिन्दी फिल्म जगत में अपना पर्दापण कर रहे हैं.

विर्क ने सिंह, खान और रिलायंस इंटरटेनमेंट के आधिकारिक हैंडल को टैग करते हुये लिखा है, ‘‘सत श्री अकाल. इतना अधिक प्यार के लिए सभी को धन्यवाद… बहुत बहुत धन्यवाद.’

संधू ने फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से जलवा बिखेरा था. उन्होंने गोर्डन ग्रीनिज को क्लीन बोल्ड किया था. यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 10 अप्रैल 2020 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

बता दें कि है कि फिल्‍म ’83’ में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट के जाने-माने ऑल-राउंडर कपिल देव का किरदार निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्‍म को लेकर रणवीर सिंह इ‍नदिनों क्रिकेट की बारीकियों पर फोकस कर रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग इसी साल मई में शुरू होगी. फिल्‍म का डायरेक्‍शन कबीर खान कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version