हिट एंड रन मामले में नया मोड़, सलमान के खिलाफ गवाह बयान से पलटा
मुंबई : वर्ष 2002 में कार हादसे में अभिनेता सलमान खान से जुड़े हिट एंड रन मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया. पुलिस के समक्ष सलमान खान के खिलाफ गवाही देनेवाला गवाह नीलसागर होटल के पहरेदार सचिन कदम ने कोर्ट में बयान से पलट गया. सचिन ने न्यायाधीश से कहा, पुलिस द्वारा […]
मुंबई : वर्ष 2002 में कार हादसे में अभिनेता सलमान खान से जुड़े हिट एंड रन मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया. पुलिस के समक्ष सलमान खान के खिलाफ गवाही देनेवाला गवाह नीलसागर होटल के पहरेदार सचिन कदम ने कोर्ट में बयान से पलट गया.
सचिन ने न्यायाधीश से कहा, पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मेरा यह बयान गलत है कि मैंने सलमान को चालक सीट से उतरते देखा और वह मौके से भाग गया.ह्ण इस मामले में दूसरे गवाह मोहम्मद शेख ने कहा मुझे निकाले जाने के बाद मैंने सलमान को देखा. सलमान के साथ दो और लोग थे, लेकिन मैं उन्हें पहचान नहीं सका. वह एक बड़ी सफेद कार थी.