14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी की हत्या से जुड़ी फिल्म ब्रिटेन में रिलीज

लंदन : नाथूराम गोडसे के हाथों महात्मा गांधी की हत्या पर सवाल उठाने वाली नई फिल्म बुधवार को ब्रिटेन में रिलीज हो गई. महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि के मौके पर यह फिल्म रिलीज़ की गई है. फिल्म ‘द गांधी मर्डर’ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या से जुड़ी सच्ची घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती एक पीरियड […]

लंदन : नाथूराम गोडसे के हाथों महात्मा गांधी की हत्या पर सवाल उठाने वाली नई फिल्म बुधवार को ब्रिटेन में रिलीज हो गई. महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि के मौके पर यह फिल्म रिलीज़ की गई है. फिल्म ‘द गांधी मर्डर’ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या से जुड़ी सच्ची घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती एक पीरियड फिल्म है. फिल्म के सह निर्माताओं को मिली जान से मारने की कथित धमकियों के चलते इसे फिलहाल भारत में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा.

फिल्म के लेखक और सह निर्देशक पंकज सहगल ने कहा, ‘बहुत दुख की बात है कि कुछ चरमपंथी तत्वों ने बिना फिल्म की कहानी जाने इसका विरोध करने का फैसला किया है। यह फिल्म किसी को भी खलनायक के तौर पर पेश नहीं करती. यह ऐतिहासिक तथ्यों का विश्लेषण करने की कोशिश है.’

फिल्म का सह निर्देशन गोल्डन ग्लोब के लिये नामित अल्जीरियाई-डच निर्देशक करीम ट्रैडिया ने किया है और इसकी निर्माता दुबई स्थित न्यूजन मीडिया कंपनी है. स्पेन के अभिनेता जीसस सैन्ड्स गांधी का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म अभिनेता ओम पुरी की आखिरी फिल्म है, जिनका फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद जनवरी 2017 में निधन हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें