दीपिका पादुकोण को शादी के बाद एक और बड़ी जिम्मेदार मिल गई है. दीपिका को मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) का चेयरमैन चुना गया है. पहले इस पद पर आमिर खान की पत्नी किरण राव थी. गौरतलब है कि यह पब्लिक ट्रस्ट हर साल देश में प्रतिष्ठित मुंबई फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करवाता है. किरण राव ने यह जिम्मेदारी चार सालों तक संभाली थी.
मामी की चेयरपर्सन बनने पर मुंबई मिरर से बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने बताया,’ एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिलने के साथ-साथ यह मेरे लिए गौरव की बात है. बता दूं कि मैं मामी के विजन पर बहुत भरोस करती हूं और भारत जैसे सिनेप्रेमी देश में एक ऐसा समूह बनाने की कोशिश रहेगी जो फिल्म जगत के लिए एक भेंट होगी.
वहीं मामी की पूर्व चेयरपर्सन किरण राव ने दीपिका को एक नयी जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनायें दी है. उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर दीपिका पादुकोण की मदद भी करेंगी. उन्होंने कहा, यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने मामी की कोर टीम से जुड़कर इसमें योगदान दिया और चार सालों तक इस पर पर रहने के लिए मैं मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को चेयरपर्सन नियुक्त होने पर स्वागत करती हूं.’
बता दें कि जियो मामी फेस्टिवल के डायरेक्टर अनुपम खेर ने एक अखबार के प्रिंट को अपने ट्विटर पर शेयर किया था. दीपिका ने इस प्रिंट को शेयर करते हुए इसे बड़ा सम्मान बताया है. वहीं मामी की क्रियेटिव डायरेक्टर स्मृति ने किरण राव को इस पद को चार सालों तक संभालने के धन्यवाद दिया है. बता दें कि मामी के बाकी सदस्यों में नीता अंबानी, ईशा अंबानी, करण जौहर, रोहन सिप्पी, जोया अख्तर और विक्रमादित्य मोटवानी शामिल हैं.
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2018 में पद्मावत जैसी हिट फिल्म देने के बाद साल के अंत में अभिनेत्री ने अपने कोस्टार रणवीर सिंह संग शादी कर ली थी. फिलहाल वे मेघना गुलजार की फिल्म छपाक का लेकर व्यस्त हैं. इस फिल्म वे एसिड अटैक पीडिता लक्ष्मी का किरदार अदा करेंगी.