फिल्म एक्टर निहार पांड्या इनदिनों चर्चा में बने हुए हैं. दीपिका पादुकोण के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रह चुके निहार पांड्या हालिया रिलीज फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. दूसरा वे अपनी शादी को सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबरें हैं कि वे 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे वाले दिने शादी रचाने जा रहे हैं. निहार अपनी गर्लफ्रेंड और सिंगर नीति मोहन के साथ साफ फेरे लेंगे. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले कुछ समय से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.
मुंबई मिरर ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’ निहार पांड्या और नीति मोहन जानबूझकर अपने रिश्ते और शादी की खबरों का उजागर नहीं होने दे रहे हैं. दोनों चाहते हैं कि शादी प्राइवेट सेरेमनी में हो. दोनों इसी साल फरवरी महीने में शादी कर लेंगे.
हाल ही में निहार पांड्या ने दीपिका पादुकोण के साथ अपने संबंधों पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, मैं नहीं चाहता हूं कि अपनी शादी वाले दिन मैं न्यूज हेडलांइस में रहूं कि दीपिका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड की शादी होने जा रही है, मैं चाहता हूं कि मुझे खुद की पहचान से जाना जाये.’
निहार पांड्या ने यह भी कहा था कि, दीपिका को लेकर मेरे मन में कोई शिकायत या कड़वाहट नहीं है. मैं दीपिका और रणवीर को शादी की शुभकामनायें देता हूं.’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉडलिंग के दिनों में निहार पांड्या, दीपिका पादुकोण के ब्वॉयफ्रेंड थे. दोनों की मुलाकात साल 2005 में एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी. लेकिन 3 साल तक रिलेशनशिप के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. कहा तो यह भी जाता है कि शुरुआती दिनों में दीपिका निहार के घर पर ही रहती थीं.
नीति मोहन बॉलीवुड की एक जानीमानी प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने ‘जब तक है जान’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी आवाज दी है. नीति और निहार पांड्या दोनों ही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. हालांकि दोनों एकदूसरे के साथ अपनी तसवीर शेयर करने में सावधानी बरतते हैं. हालांकि निहार ने कई बार नीति की बहन मुक्ति और शक्ति के साथ अपनी तसवीर शेयर की है.