15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Budget2019: बजट भाषण के दौरान पीयूष गोयल ने की फिल्‍म ”उरी” की तारीफ, संसद में गूंजा How”s the Josh

विक्‍की कौशल की फिल्‍म उरी द सर्जिकल स्‍ट्राइक की जबरदस्‍त चर्चा है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने भी बजट भाषण के दौरान इस फिल्‍म की जमकर तारीफ की. पीयूष गोयल ने जैसे ही अपने बजट भाषण में सर्जिकल स्‍ट्राइक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ का जिक्र किया तो एनडीए के सांसदों ने How’s the Josh के […]

विक्‍की कौशल की फिल्‍म उरी द सर्जिकल स्‍ट्राइक की जबरदस्‍त चर्चा है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने भी बजट भाषण के दौरान इस फिल्‍म की जमकर तारीफ की. पीयूष गोयल ने जैसे ही अपने बजट भाषण में सर्जिकल स्‍ट्राइक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ का जिक्र किया तो एनडीए के सांसदों ने How’s the Josh के डायलॉग को दोहराया. संसद भवन How’s the Josh के नारों से गूंज उठा. दरअसल पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए लिए बजट में क्‍या प्रावधान किये गये हैं इसकी जानकारी दे रहे थे.

आज के बजट से बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के लोगों को भी काफी उम्‍मीदें थी. पीयूष गोयल ने कहा,’ मनोरंजन जगत से कई लोगों को रोजगार मिलता है और हम सभी फिल्‍में देखते ही है.’ उन्‍होंने कहा कि पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं.

पीयूष गोयल ने शुक्रवार को फिल्म शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी सुविधा का विस्तार भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए भी करने की घोषणा की. पहले यह सुविधा केवल विदेशी फिल्म निर्माताओं को मिलती थी. वित्त वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए संसद में वित्त मंत्री ने कहा,‘‘ मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय फिल्म निर्माताओं को शूटिंग की मंजूरी एकल खिड़की व्यवस्था के तहत उपलब्ध करायी जाएगी. पहले यह सुविधा केवल विदेशी फिल्मकारों को उपलब्ध थी.’

गोयल ने कहा, ‘नकल को नियंत्रित करने के लिए सिनेमेटोग्राफी अधिनियम के तहत कैमरा रिकॉर्डिंग-रोधी प्रावधान किया जाएगा.’ साथ ही.’ उन्होंने कहा कि नियामकीय प्रावधानों में ‘स्वयं-घोषणा’ पर ज्यादा भरोसा करते हैं. मनोरंजन उद्योग एक बड़ा रोजगार निर्माण क्षेत्र है। इस कदम से सभी भाषाओं के फिल्मकारों को फायदा होगा. पीडब्ल्यूसी और एसोचैम के हाल के एक अध्ययन के अनुसार भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग 2022 तक 3.73 लाख करोड़ रुपये का हो जाने का अनुमान है.

साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि सिनेमाहॉल में लगने वाले 12 फीसदी जीएसटी को सरकार कम करने का मन बना रही है लेकिन यह फैसला जीएसटी काउंसिंल द्वारा की तय की जायेगी. उन्‍होंने कहा,’ हम सबको बॉलीवुड फिल्‍में देखने का शौक है और देशभर में फिल्‍म बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके जरिये लोगों को रोजगार मिलेगा, फिर चाहे वो हिंदी सिनेमा हो या फिर तेलुगू, मलयालम जैसे क्षेत्रीय सिनेमा हो, हर जगह रोजगार के मौके हैं.’

पीयूष गोयल ने कहा, हमने उरी फिल्‍म देखी और खूब मजा आया. हॉल के अंदर जो जोश था वो देखने लायक था.’ उनके यह कहते ही पीछे बैठे खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर समेत तमाम एनडीए सांसद How’s the Josh के नारे लगाने लगे. इस दौरान अभिनेता और बीजेपी सासंद परेश रावल को भी स्‍क्रीन पर दिखाया गया. उन्‍होंने फिल्‍म में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल का किरदार निभाया था.

बता दें कि उरी ने बॉक्‍स ऑफिस पर 167.48 करोड़ की कमाई कर ली है और रिलीज के तीसरे हफ्ते भी फिल्‍म की कमाई जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें