23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूढ़िवादी होना खतरनाक होता है : सोनम कपूर

सोनम कपूर इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में अपने दमदार एक्टिंग को लेकर खासा तारीफें बटोर रही हैं. इस फिल्‍म को लेकर सोनम कपूर का मानना है कि इसे बिना कोई ठप्पा लगाये आधुनिक रोमांस के रूप में देखा जाना चाहिए. अभिनेत्री ने पहली बार अपने पिता अनिल […]

सोनम कपूर इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में अपने दमदार एक्टिंग को लेकर खासा तारीफें बटोर रही हैं. इस फिल्‍म को लेकर सोनम कपूर का मानना है कि इसे बिना कोई ठप्पा लगाये आधुनिक रोमांस के रूप में देखा जाना चाहिए. अभिनेत्री ने पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ किसी फिल्म में काम किया है. रुपहले पर्दे पर पहली बार पिता-बेटी की जोड़ी दिखाई देंगी. फिल्म में इन दोनों के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभायी है.

सोनम ने एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, ‘किसी चीज पर ठप्पा लगा देना एक मुद्दा है. समलैंगिक होना मुद्दा नही है. फिल्मों और फैशन के क्षेत्र में कुछ लोग समलैंगिक हैं. उसमें कुछ भी गलत नहीं है बल्कि एक सम्मान की भावना है.’

उन्होंने कहा, ‘जैसे, यदि आप एक अभनेत्री हैं, तो ऐसा माना जाता है कि आपमें नैतिकता कम है. एक फैशन मॉडल को नशीली दवाओं में धुत्त दिखाया जाता है. हर जगह रूढ़िवादी लोग होंगे और मेरा प्रयास रूढ़ियों को तोड़ने का है. रूढ़िवादी बहुत ही खतरनाक होते हैं.’

सोनम ने कहा कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म में उसके किरदार की प्रेम कहानी को यथासंभव प्रामाणिक रूप से दिखाया गया है. ‘‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ एक फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें