मुंबई : नरगिस फाखरी को फिल्मों से छह महीने की दूरी बनाने का कोई अफसोस नहीं हैं. अदाकारा का कहना है कि उनकी जिंदगी में कई ऐसे लोग थे जो फिल्मों से थोड़ी सी भी दूरी बनाने पर दर्शकों के उन्हें भूल जाने की बात कहते थे. मॉडल से अदाकारा बनी फाखरी ने 2011 में आई फिल्म ‘रॉकस्टार’ से अपनी बॉलीवड पारी की शुरुआत की थी. उनकी आखिरी फिल्म 2018 में ‘5 वेडिंग्स’ थी.
फाखरी ने कहा, ‘जब मैंने कहा कि मैं छह महीने के लिए फिल्मों से दूरी बना रही हूं तो कई लोग थे जो चौंक गए. मुझे कहा गया कि मैं सब कुछ खो दूंगी, लोग मुझे भूल जाएंगे. उन्होंने ये सब बातें मेरे दिमाग में डालीं. लेकिन मैंने कहा कि मैं इन सब पर विश्वास नहीं करती.”
अदाकारा ने कहा, ‘मैं तीन साल से अपनी मां से नहीं मिली थी. खुशी उन रिश्तों में है, जो आपके लोगों के साथ होते हैं. अगर आपके पास कोई साथ देने वाला नहीं है, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. मुझे सीखना पड़ा कि कैसे संतुलन बनाया जाए.’
नरगिस फाखरी की आने वाली फिल्म ‘अमावस’ है जो आठ फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसमें सचिन जोशी भी उनके साथ नजर आएंगे.