profilePicture

अभिनेता रमेश भाटकर नहीं रहे

मुंबई : वयोवृद्ध मराठी अभिनेता रमेश भाटकर का सोमवार को निधन हो गया. वह 70 साल के थे. उन्होंने मुंबई के एलिज़ाबेथ अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले करीब डेढ़ साल से वह कैंसर से परेशान थे. अभिनेता जयवंत वाडकर ने कहा, ‘वह जितनी बहादुरी से लड़ सकते थे, बीमारी से वह लड़े. लेकिन पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 9:19 AM
an image

मुंबई : वयोवृद्ध मराठी अभिनेता रमेश भाटकर का सोमवार को निधन हो गया. वह 70 साल के थे. उन्होंने मुंबई के एलिज़ाबेथ अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले करीब डेढ़ साल से वह कैंसर से परेशान थे. अभिनेता जयवंत वाडकर ने कहा, ‘वह जितनी बहादुरी से लड़ सकते थे, बीमारी से वह लड़े. लेकिन पिछले एक महीने से वह बहुत पीड़ा में थे और हम सभी को उनकी चिंता थी. वह पिछले 15 दिनों से आईसीयू में थे.’

भाटकर को टीवी सीरीज ‘कमांडर’ और ‘हेलो इंसपेक्टर’ में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है. उन्होंने ‘आई पाहिजे’, ‘ कुछ तो है’ और ‘भवेश जोशी सुपरहीरो’ जैसी हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनेता के तौर पर 30 साल से अधिक समय तक काम किया.

उन्‍हें उनके पुलिस अधिकारी के रोल के लिए हमेशा सराहा जाता है. ‘हेलो इंस्‍पेक्‍टर’ और ‘दामिनी’ जैसे टीवी सीरीयल्‍य में उन्‍होंने शानदार भूमिका निभाई थी. रमेश भाटकर हाल ही में फिल्‍म ‘द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर’ में महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक चव्‍हाण के किरदार में नजर आये थे.

रमेश भाटकर का जन्‍म 3 अगस्‍त 1949 को हुआ था. उनके पिता वासुदेव भाटकर एक बड़े गायक और संगीतकार थे. साल 1977 में उन्‍होंने डेब्‍यू किया था. उन्‍हें हमेशा एक यंग और हंसमुख अभिनेता के तौर पर याद किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version