अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहनेवाली अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कंगना पर इस फिल्म की टीम के कुछ सदस्यों ने रोल काटने और फिल्म को बुरा बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि कंगना की इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिला है. वहीं इस फिल्म को लेकर किसी भी फिल्मी सेलेब्रिटी का रियेक्शन नहीं आया है. अब कंगना ने आमिर खान, आलिया भट्ट, मेघना गुलजार और ट्विंकल खन्ना ने निशाना साधा है.
पिंकविला से बातचीत में कंगना ने कहा,’ आलिया भट्ट ने मुझे अपनी फिल्म राजी का ट्रेलर भेजा था और कहा था कि प्लीज जरूर देखना. ट्रेलर देखने के बाद मैंने मेघना गुलजार और आलिया भट्ट को फोन किया था और लगभग आधे घंटे तक बात की थी.’
उन्होंने आगे कहा,’ मेरे लिये वह आलिया या करण जौहर की फिल्म नहीं बनी थी बल्कि मेरे लिये वह सहमत खान की कहानी थी. वो लड़की जिसने अपना सबकुछ देश पर कुर्बान कर दिया था. लेकिन मेरी फिल्म के लिए किसी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया है.’
‘क्वीन’ अभिनेत्री ने कहा,’ रानी लक्ष्मीबाई की कहानी क्या सिर्फ मेरी है. क्या यह किसी और से संबंधित नहीं है. आमिर खान ने मुझे ‘दंगल’ के दौरान कॉल किया था और मैं दौड़कर अंबानी के घर पर भी गई थी. दंगल मेरे लिए महिला सशक्तिकरण की फिल्म थी.’ कंगना का मानना है कि इंडस्ट्री के लोग उनको हमेशा इग्नोर करते हैं.
ट्विंकल खन्ना और आमिर खान को लेकर कंगना ने कहा,’ ट्विंकल खन्ना और आमिर खान महिला सशक्तिकरण पर घंटों बात करते हैं लेकिन ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ जो इतिहास पर आधारित है, महिला सशक्तिकरण को दिखाती है लेकिन इसपर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं, उनकी पास मेरी फिल्मों के ट्रायल के लिए समय नहीं होता.’