श्रीदेवी को अमिताभ बच्चन पहली बार ले गये थे कंसर्ट में
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और इस मंच पर फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करते हैं. फिलहाल कुछ दिनों से अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक तसवीर साझा की है. इस तसवीर में अमिताभ बच्चन के साथ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी, आमिर खान […]
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और इस मंच पर फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करते हैं. फिलहाल कुछ दिनों से अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक तसवीर साझा की है. इस तसवीर में अमिताभ बच्चन के साथ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी, आमिर खान और सलमान खान नजर आ रहे हैं. यह ब्लैक एंड तसवीर है जिसमें अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, आमिर और सलमान को एकसाथ देखा जा सकता है. चारों सितारे बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
इस तसवीर को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा,’ मेरा Wembley stadium में कंसर्ट था. पहली बार यह कंसर्ट किसी भारतीय द्वारा किया गया था. मैं श्रीदेवी, आमिर और सलमान को उनके पहले कंसर्ट पर ले गया था. यहां 70 हजार लोग आये थे. हिस्टोरिक.’
बता दें कि श्रीदेवी ने पिछले साल 24 फरवरी को अंतिम सांसें ली थी और इस दुनियां को अलविदा कह दिया था. पूरा देश इस दिग्गज अभिनेत्री के यूं चले जाने से आहत था. इस दुखभरी खबर के एक दिन पहले अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था और लिखा था,’ न जाने क्यूं, आज एक अजीब सी घबराहट हो रही है.’
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की जोड़ी ऑनस्क्रीन सुपरहिट रही थी. इस जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी जिसमें खुदा गवाह, इंकलाब और आखिरी रास्ता शामिल है. श्रीदेवी के निधन पर अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के गाने की रिकॉर्डिंग कैंसिल कर दी थी.
अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी जब फिल्म ‘खुदा गवाह’ के लिए एकसाथ आये थे, उस समय वह दौर था जब अमिताभ बच्चन हीरो में कमाल दिखा रहे थे और श्रीदेवी की फिल्मों की हीरों वो खुद हो गयीं थीं और लोगों ने उन्हें लेडी अमिताभ पुकारना शुरू कर दिया था.