भोपाल: जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मध्यप्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी ‘ममता अभियान’ को देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया है. यह अभियान मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए के लिए चलाया गया है और माधुरी इसकी ‘ब्रांड एम्बेसडर’ हैं.इस अभियान के द्वितीय चरण का आज यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के साथ शुभारंभ करते हुए माधुरी ने कहा, ‘‘हम ‘ममता अभियान’ के साथ जुडकर 80 प्रतिशत महिलाओं के जीवन को बचा सकते हैं’’.
मां और शिशु के स्वास्थ्य के सुधार के लिए ‘आशा’ और ‘आग्जिलरी नर्स मिडवाइफ’ (एएनएम) जैसं फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका को अत्यधिक निर्णायक बताते हुए माधुरी ने विशेषरुप से ग्रामीण इलाकों में उनके (फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों) द्वारा सेवा प्रदान करने के लिए उनकी तारीफ की.यह अभियान यूनिसेफ के सहयोग से लांच किया गया है. माधुरी ने देश में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए महिलाओं की शिक्षित करने पर बल दिया और कहा कि केवल शिक्षा ही उनकी उन्नति सुनिश्चित कर सकती है. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपनी लडकियों की शादी कम उम्र में न करें.‘ममता अभियान’ महिलाओं के प्रति प्रेम, सुरक्षा और सम्मान का भाव सुनिश्चित करने के प्रति केन्द्रित है. माधुरी ने कहा कि ये तीन बातें प्रेम, सुरक्षा और सम्मान महिलाओं एवं बच्चों के लिए बहुत आवश्यक हैं.