रितेश को सता रहा है एक विलेन के फ्लॉप होने का डर

मुंबईः रितेश देशमुख को एक विलेन की असफलता का डर सता रहा है. रितेश की चिंता जायज भी है हाल में ही रितेश देशमुख की कॉमेडी फिल्म हमशकल्स रिलीज हुई. दर्शकों न इस फिल्म को पसंद भी किया और रितेश के काम की तारीफ भी हुई. लेकिन अब रितेश को इन्हीं तारीफों का डर सताने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 6:10 PM

मुंबईः रितेश देशमुख को एक विलेन की असफलता का डर सता रहा है. रितेश की चिंता जायज भी है हाल में ही रितेश देशमुख की कॉमेडी फिल्म हमशकल्स रिलीज हुई. दर्शकों न इस फिल्म को पसंद भी किया और रितेश के काम की तारीफ भी हुई. लेकिन अब रितेश को इन्हीं तारीफों का डर सताने लगा है. रितेश ने हमशकल्स में कॉमेडी की है और उनकी दूसरी फिल्म में उनका किरदार गंभीर है ऐसे में रितेश को डर है कि कहीं दर्शक इस फिल्म में उनके किरदार को नकार ना दें. उन्हें लगता है कि यह हास्य फिल्म कल रिलीज होने जा रही उनकी दूसरी फिल्म के कारोबार पर असर डाल सकती है.

रितेश ने अपनी आगामी फिल्म पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, यह (हमशकल्स) पिछले सप्ताह रिलीज हुई और आलोचनात्मक दृष्टि से हमें जितनी आशा थी, उतना उसे लिया नहीं गया. लेकिन लोग फिल्म देखना चाहते हैं और मनोरंजन करना चाहते हैं. ‘एक विलेन’ को लेकर आलोचना और लोकप्रिय स्वीकार्यता दोनों की उम्मीद कर रहा हूं. ’’उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए अच्छी बात नहीं है. यदि ऐसी कोई फिल्म आती है जिसमें मैं नहीं होता तो मुङो इतनी चिंता नहीं होती. मैं जानता हूं कि निर्माताओं ने सही निर्णय लिया लेकिन इस टकराव में मुझे नुकसान होगा.रितेश को अब अपने फायदे और नुकसान की चिंता होने लगी है उनका डर तभी दूर होगा जब फिल्म रिलीज होगी और दर्शक उनकी द्वारा निभायी गयी भूमिका पर प्रतिक्रिया देंगे

Next Article

Exit mobile version