कपिल देव की बायोपिक ”83” में रणवीर सिंह के कोच बनेंगे पंकज त्रिपाठी
मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी ’83’ फिल्म में नजर आयेंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. खेल पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्म किक्रेट के 1983 विश्व कप के फाइनल मैच में भारत के हाथों वेस्ट इंडीज को मिली करारी शिकस्त पर आधारित है. फिल्म में […]
मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी ’83’ फिल्म में नजर आयेंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. खेल पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.
फिल्म किक्रेट के 1983 विश्व कप के फाइनल मैच में भारत के हाथों वेस्ट इंडीज को मिली करारी शिकस्त पर आधारित है. फिल्म में रणवीर, कपिल देव की भूमिका में होंगे. पंकज त्रिपाठी भारतीय टीम के पूर्व प्रबंधक पीआर मान सिंह की भूमिका में होंगे.
पंकज त्रिपाठी ने एक बयान में कहा, पटकथा पढ़ना मेरे लिए एक भावनात्मक सफर था. कुछ जगहों पर मेरे आंखों में आंसू आ गये. मैं वास्तव में कपिल देव के पूरे सफर से प्रभावित हूं. जब मैंने पटकथा के बारे में सुना, तो मुझे पक्का यकीन हो गया कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं.
बहुप्रतीक्षित फिल्म 10 अप्रैल 2020 को सिनेमा घर में प्रदर्शित होगी. इसका निर्माण मधु मंटेना, विष्णु इंदुरी और खान कर रहे हैं और इसकी प्रस्तुति रिलायंस इंटरटेनमेंट करेगी.