सलमान खान ने देखी थी कैटरीना की बिकनी फोटोज, गुस्‍से में कही थी ये बात…

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्‍म ‘भारत’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. दर्शकों को सलमान और कैटरीना की ऑनस्‍क्रीन कैमेस्‍ट्री बेहद भाती है. ब्रेकअप के बाद भी दोनों की बीच अच्छी बॉन्डिंग है. सलमान ने कैटरीना का हर कदम पर सपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 12:39 PM

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्‍म ‘भारत’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. दर्शकों को सलमान और कैटरीना की ऑनस्‍क्रीन कैमेस्‍ट्री बेहद भाती है. ब्रेकअप के बाद भी दोनों की बीच अच्छी बॉन्डिंग है. सलमान ने कैटरीना का हर कदम पर सपोर्ट किया है. सलमान उस वक्‍त भी कैटरीना के साथ खड़े थे जब रणबीर कपूर के साथ वेकेशन के दौरान कैटरीना की बिकनी तसवीर वायरल हो गई थी. दोनों की यह तसवीर एक मैगजीन ने छाप दी थी.

इसके बाद कैटरीना ने मीडिया को एक ओपन लेटर लिखा था. सलमान ने एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में कहा था कि, ‘अगर कोई आपके परिवार की ऐसी फोटोग्राफ मीडिया में लीक कर दें तो आपको कैसा लगेगा.’

उन्‍होंने कहा,’ अगर आपके ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ आपकी कोई फोटो लीक कर दे तो आपको कैसा लगेगा ? यदि आपको वो सही नहीं लगेगा तो दूसरों को भी यह सही नहीं लगेगा. कैटरीना का सपोर्ट करते हुए सलमान ने कहा था,’ हम जो फिल्‍म में करते हैं वो अलग बात हैं, लेकिन इस तरह किसी की पर्सनल लाईफ को सबके सामने लाना सही नहीं है. आपको ऐसा करने का कोई हक नहीं है.’

स्‍पेन में मना रहे थे वेकेशन

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ साल 2013 में स्‍पेन में छुट्टियां मना रहे थे. इस फोटो को एक मैगजीन ने छापा था. इस तसवीर में रणबीर शॉर्ट लोअर में नजर आये थे वहीं कैटरीना कैफ बिकनी में दिखाई दी थीं. उस वक्‍त कैटरीना कैफ, रितिक के साथ फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग कर रही थीं. दोनों का रिलेशन 4 सालों तक चला. बताया गया था कि उस दौरान दोनों लिवइन रिलेशनशिप में भी रहे थे. हालांकि फिर दोनों की राहें जुदा हो गई. रणबीर से ब्रेकअप के बाद सलमान खान ने कैटरीना को सपोर्ट किया था.

भारत का टीजर

फिल्‍म भारत की टीजर गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था. 1 मिनट 26 सेकेंड के टीजर में सलमान कई अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सलमान इस फिल्‍म में कई डिफ्रेंट रोल्‍स में दिखेंगे. आपको बता दें कि सलमान और कैटरीना कैफ के अलावा इस फिल्‍म में तब्‍बू, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और आशिफ शेख नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version