माइकल जेक्सन के बहुत बड़े फैन हैं टाइगर श्रॉफ

मुंबई:फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ माइकल जेक्सन के बहुत बड़े फैन हैं. टइगर उनकी पांचवीं पुन्यतिथि पर एक वीडियो लॉच करके उनको श्रद्धांजलि देंगे. माइकल जेक्सन को वो अपना आदर्श मानते हैं. उन्हें डांस करने की प्रेरणा माइकल जेक्सन से ही मिली है. टाइगर ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2014 10:27 AM

मुंबई:फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ माइकल जेक्सन के बहुत बड़े फैन हैं. टइगर उनकी पांचवीं पुन्यतिथि पर एक वीडियो लॉच करके उनको श्रद्धांजलि देंगे. माइकल जेक्सन को वो अपना आदर्श मानते हैं. उन्हें डांस करने की प्रेरणा माइकल जेक्सन से ही मिली है. टाइगर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुझे डांस करने की प्रेरणा माइकल से ही मिली है.

इस वीडियो को टाइगर और उसके दोस्त मिलकर बनायेंगे. वे माइकल के गाने के साथ अपनी फिल्‍म हीरोपंती का गाना रिमिक्स करेंगे. इस वीडियो की शूटिंग वे जल्द शुरु करेंगे. इसे टाइगर के दोस्त डायरेक्ट करेंगे. यह जुलाई के पहले सप्ताह में ऑन लाईन रिलीज किया जायेगा. इस वीडियो में कुछ नये चेहरे देखने को मिलेंगे. गौरतलब है कि माइकल जेक्सन की मौत 25 जून 2009 को दवा के ओवर डोज लेने से हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version