Triple Talaq पर बनी फिल्म Code Blue का Berlin Film Festival में Premier

नयी दिल्ली : तीन तलाक के मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘कोड ब्लू’ बर्लिन फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी. अलीना खान ने कहा कि उनकी फिल्म ‘कोड ब्लू’ ऐसे तीन शब्दों को दिखाने का प्रयास करती है जिससे ‘तीन सेंकंड में लाखों महिलाओं की जिंदगियां तबाह’ हो जाती हैं. यह फिल्म राहत काजमी फिल्म्स के सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 9:07 PM

नयी दिल्ली : तीन तलाक के मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘कोड ब्लू’ बर्लिन फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी. अलीना खान ने कहा कि उनकी फिल्म ‘कोड ब्लू’ ऐसे तीन शब्दों को दिखाने का प्रयास करती है जिससे ‘तीन सेंकंड में लाखों महिलाओं की जिंदगियां तबाह’ हो जाती हैं.

यह फिल्म राहत काजमी फिल्म्स के सहयोग से बनी है. इसमें आलोकनाथ, ऋषि भूटानी, सुष्मिता मुखर्जी और अलीना खान मुख्य भूमिका में हैं. खान का कहना है कि वह चाहती हैं कि फिल्मों में उन महिलाओं के जीवन पर प्रकाश डाला जाए, जिनकी जिंदगी तीन तलाक की वजह से तबाह हो गई.

अलीना खान के लिए यह फिल्म बनाना आसान नहीं था क्योंकि उन्हें हर कदम पर विरोध झेलना पड़ा. उन्होंने कहा, लेकिन मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा रहा. बदलाव की जरूरत के बारे में बात करने से कुछ नहीं होता, आपको बदलाव करने की जरूरत होती है.

Next Article

Exit mobile version