लता मंगेशसकर ने जन्मदिवस पर पंचम दा को किया याद

मुंबई : मशहूर संगीतकार राहुल देव बर्मन की आज 75वीं जयंती है. इस अवसर पर लता मंगेशसकर ने राहुल देव बर्मन जिसे लोग पंचम दा के नाम से ज्यादा जानते थे को याद किया है और उन्हें श्रदांजलि दी है. अपने ट्विटर एकाउंट पर लता मंगेशसरकार ने लिखा है कि आज पंचम का 75वां जन्मदिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2014 4:11 PM

मुंबई : मशहूर संगीतकार राहुल देव बर्मन की आज 75वीं जयंती है. इस अवसर पर लता मंगेशसकर ने राहुल देव बर्मन जिसे लोग पंचम दा के नाम से ज्यादा जानते थे को याद किया है और उन्हें श्रदांजलि दी है. अपने ट्विटर एकाउंट पर लता मंगेशसरकार ने लिखा है कि आज पंचम का 75वां जन्मदिवस है. आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन उसका संगीत हजारों सालों तक लोगों के दिलो दिमाग पर राज करता रहेगा, ऐसा मुझे यकीन है.

राहुल देव बर्मन मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के पुत्र थे. इन्होंने 1960-1990 तक भारतीय फिल्म उद्योग पर राज किया. इनके द्वारा संगीतबद्ध किये गये संगीत आज भी लोगों के दिलोदिमाग में मौजूद हैं. आरडी बर्मन ने गुरुदत्त की फिल्म राज से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. लेकिन उनकी पहली हिट फिल्म रही तीसरी मंजिल. इस फिल्म में उनके गानों को आशा भोंसले ने अपना स्वर दिया, जो काफी हिट रहे. उसके बाद तो आरडी बर्मन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यादों की बारात, पड़ोसन, आप की कसम, शोले, हरे रामा हरे कृष्णा, अमरप्रेम जैसी फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया.

Next Article

Exit mobile version