रात के दो बजे करीना के घर आना चाहते थे रणबीर

मुंबईः करीना कपूर ने रणबीर कपूर को रात में घर आने से मना कर दिया. रणबीर रात के लगभग 2 बजे करीना के घर आना चाहते थे लेकिन करीना ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि इतनी रात तक हमारे यहां कोई नहीं जागता हम रात के 12 बजे तक सो जाना पसंद करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 3:23 PM

मुंबईः करीना कपूर ने रणबीर कपूर को रात में घर आने से मना कर दिया. रणबीर रात के लगभग 2 बजे करीना के घर आना चाहते थे लेकिन करीना ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि इतनी रात तक हमारे यहां कोई नहीं जागता हम रात के 12 बजे तक सो जाना पसंद करते हैं. रणबीर देर रात तक दोस्तों के साथ घुमना और पार्टी करना पसंद करते हैं.

करीना को अपने भाई बहनों के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है. शादी के बाद करीना अपना ज्यादा वक्त अपने परिवार वालों को देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कई अच्छी फिल्मों के ऑफर भी इस चक्कर में ठुकरा दिये. कपूर खानदान के ज्यादातर लोग फिल्मों में है करीना भी कहतीं है कि उन्हें एक साथ एक क्षेत्र में काम करना अच्छा लगता है.

वह अपने भाई बहनों से बेहद प्रेम करती है करीना कहतीं है यूं तो रणबीर से बहुत कम बात होती लेकिन जब भी होती है लंबी बातचीत होती है. एक बार रणबीर का रात के दो बजे फोन आया लेकिन जब मैंने उससे सुबह बात की तो उसने कहा, गलती से लगा होगा मैंने नहीं किया लेकिन इसी बहाने हमारी बात हो गयी. बी टाउट में कपूर खानदान का कुनबा बढ़ता जा रहा है अब करीना के एक और भाई अरमान जैन बॉलीवुड में लेकर हम दीवाना दिल से इंट्री कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version