ग्राम सभा विवाद पर द्रमुक ने की कमल हासन की कड़ी निंदा

चेन्नई : अभिनेता-नेता कमल हासन ने द्रमुक पर उनकी ग्राम संपर्क पहल की ‘नकल’ करने का आरोप लगाया है जिसके जवाब में मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि दिवंगत एम करुणानिधि द्वारा आयोजित ऐसी सभाओं के बारे में हासन को पता नहीं होगा क्योंकि उस वक्त तो वह ‘‘किसी नायिका के साथ युगल गान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 7:53 AM

चेन्नई : अभिनेता-नेता कमल हासन ने द्रमुक पर उनकी ग्राम संपर्क पहल की ‘नकल’ करने का आरोप लगाया है जिसके जवाब में मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि दिवंगत एम करुणानिधि द्वारा आयोजित ऐसी सभाओं के बारे में हासन को पता नहीं होगा क्योंकि उस वक्त तो वह ‘‘किसी नायिका के साथ युगल गान में मशगूल रहे होंगे”. द्रमुक के मुखपत्र ‘मुरासोली’ में कहा गया कि मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पालकर अपनी पार्टी शुरू करने वाले हासन की अब हताशा सामने आ रही है क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी पार्टी की कोई स्वीकार्यता नहीं है.

द्रमुक के मुखपत्र में सोमवार को कहा गया कि उसके शासन के दौरान पूर्व पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि ने ऐसी ग्राम सभाएं की थीं. इसके अलावा उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को भी ऐसी सभाएं करने को कहा था.

इसके अनुसार, ‘उन्होंने (करुणानिधि ने) तब के उत्तर आरकोट जिले का हिस्सा रहे विन्नामंगलम गांव में यह सभा की.” उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों के बारे में हासन को पता होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि उस दौरान तो वह अपनी किसी नायिका के साथ नाचने में मशगूल रहे होंगे.

इसके अनुसार हासन को पहले ‘द्रमुक का इतिहास’ जानना होगा क्योंकि राज्य में ऐसा कोई ‘गांव या इलाका’ नहीं था जहां उसके नेताओं ने अपने कदम नहीं रखे. पार्टी के दैनिक अखबार के अनुसार अभिनेता ने सोचा कि वह चतुराई से बोल रहे हैं लेकिन वास्तव में उन्होंने कोरी बकवास की जिस पर द्रमुक प्रमु एम के स्टालिन ने स्पष्ट जवाब दिया.

द्रमुक ने हाल में ग्रामीण स्तर पर संपर्क की पहल ‘‘उराची सबई” की शुरुआत की है. मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख हासन ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं आप सभी से खुलेआम यह पूछना चाहता हूं कि क्या कोई ग्राम सभा के बारे में जानता है?’ उन्होंने यह भी कहा कि पिछले करीब 25 साल से पंचायत राज मॉडल के तहत ऐसी सभाएं इसकी मूल इकाई रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘आप (द्रमुक) क्या कर रहे हैं? एक छोटा बच्चा (खुद के बारे में) जब इस बारे में (ग्राम सभा के बारे में) बात करता है तो आप उसकी नकल करते हैं. क्या आपको शर्म नहीं आती?’

Next Article

Exit mobile version