पुलवामा हमला : PAK पीएम की तारीफ कर घिरे अली जफर, यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के उन आरोपों से इनकार किया कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है. उन्‍होंने कहा था कि भारत पुलवामा अटैक में हमारे देश के हाथ होने का सुबूत दे हम एक्शन लेंगे. उनके इस बयान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 12:02 PM

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के उन आरोपों से इनकार किया कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है. उन्‍होंने कहा था कि भारत पुलवामा अटैक में हमारे देश के हाथ होने का सुबूत दे हम एक्शन लेंगे. उनके इस बयान के सपोर्ट में पाकिस्‍तानी सिंगर अली जफर सामने आये थे. लेकिन उनका यह दांव उलटा पड़ गया और वे सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रहे हैं. भारतीय फैंस अली जफर से इतने खफा है कि वे उन्‍हें सबक सिखाने की बात कह रहे हैं.

इमरान खान के बयान को लेकर अली जफर ने ट्विटर पर लिखा,’ क्‍या स्‍पीच है सर.’ अली जफर का ट्वीट के बाद फैंस इतना भड़क गये कि उन्‍होंने सोशल मीडिया पर उन्‍हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने लिखा,’ देख लो ये वही लोग है जो कमाते भारत में हैं और देशभक्ति पाकिस्तान की करते हैं. ऐसे लोगो को भारत में क्यों काम दिया जाता है. कोई बतायेगा.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हमारे लोग उसको काम देते हैं… हमारे लोग उसके फिल्‍म्स देखने जाते हैं… अब बताओ गलती किसकी ?’ एक यूजर ने लिखा- ‘अब आके दिखा इंडिया में…’

यहां भी पढ़ें : #PulwamaAttack : इमरान ने भारत से मांगा सबूत, दिया कार्रवाई का आश्वासन

दरअसल, इमरान खान ने कहा था कि, किसी भी देश के लिए युद्ध शुरू करना आसान है, खत्म करना नहीं. हमारे देश का नाम इस हमले में लेना गलत है. इमरान खान ने कहा कि हम भारत की सरकार से अपील करते हैं कि वे जिस तरह की जांच कराना चाहते हैं, हम तैयार हैं और मैं आज ऐसा इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि हमारे ऊपर कोई दबाव है, बल्कि हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हम दहशतगर्दी के खिलाफ हैं.

पुलवामा अटैक के बाद इमरान खान का पहली बार बयान सामने आया है. हालांकि सफाई देने के दौरान भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आये्गा इसका सुबूत इमरान खान ने सुबूत दिया और कहा कि अगर भारत हमला करता है, तो पाकिस्तान चुप नहीं रहेगा और भारत के हमले का जवाब देगा.

Next Article

Exit mobile version