मेसी की फैन है विद्या बालन

मुंबई:फिल्‍म अभिनेत्री विद्या बालन फुटबॉल की फैन नहीं है लेकिन वह अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी की बहुत बड़ी फैन है. वह उनके लुक को बहुत पसंद करतीं हैं. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान विद्या ने कहा कि मुझे मेसी बहुत अच्छा लगता है. खासकर उनका लुक. मुझे फुटबॉल से उतना लगाव नहीं है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 9:03 AM

मुंबई:फिल्‍म अभिनेत्री विद्या बालन फुटबॉल की फैन नहीं है लेकिन वह अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी की बहुत बड़ी फैन है. वह उनके लुक को बहुत पसंद करतीं हैं. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान विद्या ने कहा कि मुझे मेसी बहुत अच्छा लगता है. खासकर उनका लुक.

मुझे फुटबॉल से उतना लगाव नहीं है लेकिन मैं फुटबॉल केवल मेसी को देखने के लिए टीवी के सामने बैठ जाती हूं. जब मेसी का मैच शुरु होता है तो मेरे दोस्त मुझे कॉल करके बताते हैं और मैं अपना टेलीविजन सेट ऑन कर लेती हूं. इसके अलावा मुझे फुटबॉल में कोई खास लगाव नहीं है.

गौरतलब है कि विद्या इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म बॉबी जासूस के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में विद्या ने एक महिला जासूस का किरदार निभाया है. इस फिल्म में उनके साथ अली फैजल नजर आयेंगे.फिल्मका निर्देशन समर शेख ने किया है. यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होगी.

इस फिल्म के प्रमोशन के लिए विद्या बालन गुजरात भी जा चुकीं हैं. जहां उनका विरोध हुआ. दरअसल वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गेटअप में फिल्म का प्रमोशन करना चाहतीं थीं जो लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया. एक भिखारी का गेटअप करके वे पहले ही अभिनेता ऋतिक रौशन को परेशान कर चुकीं हैं.

Next Article

Exit mobile version