Pulwama Attack: अनुपम खेर ने दी ऐसे लोगों से सावधान रहने की चेतावनी, VIDEO

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है. हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गये हैं. बॉलीवुड इंडस्‍ट्री भी इस हमले से स्‍तब्‍ध है. हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर ने शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की थी. अब उन्‍होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 2:40 PM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है. हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गये हैं. बॉलीवुड इंडस्‍ट्री भी इस हमले से स्‍तब्‍ध है. हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर ने शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की थी. अब उन्‍होंने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के माध्‍यम से अनुपम अपने फैंस को सावधान करते नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि कुछ लोग अपनी तकलीफों को इस राष्‍ट्रीय शोक से बड़ा बता रहे हैं.

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए कहा,’ दोस्‍तों पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि सोशल मीडया पर कुछ लोग हमारी इस त्रासदी, हमारे जो सैनिक शहीद हुए हैं उससे हमारी भिन्‍नता पैदा करना चाहते हैं.’
यहां भी पढ़ें : पुलवामा हमले पर फूटा अनुपम खेर का गुस्‍सा, कहा- अब इनसे निपटना होगा
उन्‍होंने आगे कहा,’ वे ये महसूस करना चाहते हैं कि उनकी तकलीफ जोकि बनावटी तकलीफ है वो जरूरत से ज्‍यादा बड़ी है कि मुझे परेशान किया जा रहा है, मुझे गालियां दी जा रही है. उनके बहकावे में न आयें. हमारा गुस्‍सा जायज है, हमारी तकलीफ जायज है.’
अनुपम खेर ने आगे कहा,’ हमारी सहानुभू‍ति उन परिवारों के साथ होना चाहिये जिन्‍होंने अपना एक बेटा, एक बाप, भाई और पति खोया है. उनकी त्रासदी इन कुछ चंद लोगों से काफी बड़ी है. यह बहुत जरूरी है कि इस वक्‍त हम उन लोगों के साथ खड़े रहे बजाय कि इनलोगों के बहकावे में आयें. इन लोगों का सिर्फ एक एजेंडा है हमें हमारे दुख से भटकाना, तो इन लोगों के झांसे में बिल्‍कुल न आयें.’
यहां भी पढ़ें : अनुपम खेर ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कही ये बड़ी बात, VIDEO

बताते चलें कि पुलवामा के अवन्तीपुरा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा फिदायीन हमला हुआ है. हमले में 40 जवानों की जान जा चुकी है, कई जवानों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. कई दर्जन जवान घायल बताये जा रहे हैं. जिस काफिले पर हमला हुआ, उसमें 2500 जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version