आलिया एक बार फिर बनेंगी सिंगर

मुंबई:आलिया भट्ट को एक्टिंग के फील्ड में अच्छी कामयाबी मिल रही है, लेकिन लगता है कि वह अपने लिए साथ में एक और फील्ड ओपन करना चाहती हैं. खबर है कि आलिया ने अपनी आने वाली फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए एक बार फिर से सिंगर बनने के लिए हामी भर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 9:48 AM

मुंबई:आलिया भट्ट को एक्टिंग के फील्ड में अच्छी कामयाबी मिल रही है, लेकिन लगता है कि वह अपने लिए साथ में एक और फील्ड ओपन करना चाहती हैं. खबर है कि आलिया ने अपनी आने वाली फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए एक बार फिर से सिंगर बनने के लिए हामी भर दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले आयी अपनी फिल्म हाइवे में भी आलिया ने अपनी सिंगिंग स्किल्स दिखाई थीं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान गाने समझावां.. के लिए आलिया के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने इस गाने को उनके साथ ही रिकॉर्ड करने का फैसला किया है. अब इस गाने समझावां.. का नया वर्जन समझावां अनप्लग्ड.. इस वीकेंड पर आलिया की आवाज में रिलीज किया जाएगा. एक ही फिल्म में आलिया ने अपनी गायकी का कमाल दिखाकर लोगों को अपना फैन बना लिया.

आलिया भट्ट ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत स्टूडेंट ऑफ द इयर से की. इस फिल्म में उन्होंने अपनी अदाओं से सबको मोह लिया था. छोटी सी दिखने वाली इस अभिनेत्री ने फिल्म में अपने किरदार को जीवंत करने की गजब की क्षमता है. फिल्म हाइवे में आलिया ने बड़े घरों में लड़कियों के खिलाफ होने वाले आपराध को पर्दे पर बखूबी उतारा था.

Next Article

Exit mobile version