मौजूदा सिनेमा के बारे में माधुरी दीक्षित ने कही ये बात
नयी दिल्ली : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का मानना है कि पिछले कई सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी परिवर्तन आया है और इसके चलते कलाकारों को विविध चरित्रों में अपने हाथ आजमाने का मौका मिला है. अभिनय के अलावा माधुरी दीक्षित ने प्रोडक्शन में भी कदम रखा है और वह अंग्रेजी पॉप एलबम के […]
नयी दिल्ली : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का मानना है कि पिछले कई सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी परिवर्तन आया है और इसके चलते कलाकारों को विविध चरित्रों में अपने हाथ आजमाने का मौका मिला है. अभिनय के अलावा माधुरी दीक्षित ने प्रोडक्शन में भी कदम रखा है और वह अंग्रेजी पॉप एलबम के साथ लेकर आने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के जरिये पहले कलाकारों के लिए उपलब्ध नहीं थे. माधुरी ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे यह विविध प्रकार की चीजें पसंद हैं क्योंकि गायन, नृत्य, सृजन करना और फिल्में आदि सभी मेरे क्षेत्र में आते हैं.
उन्होंने आगे कहा,’ मुझे विभिन्न चीजों में कुछ नया करना पसंद है. इसलिए मैंने यह एलबम किया क्योंकि यह भी अभिव्यक्ति का तरीका है और मैं अपने गीतों से कहना चाहती हूं. इसमें गीतों के जरिये भावनाओं को प्रकट किया है.’
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह बॉलीवुड का हालिया माहौल है जिसने मुझे इसे करने के लिए सक्षम बनाया और एक ही वक्त में कई काम कर सकूं….पहले यहां इतनी संभावनायें नहीं थी. हम फिल्में करते थे. विज्ञापन तब ना के बराबर थे. लेकिन आज करने के लिए बहुत कुछ है जो आश्चर्यजनक है.’