#MeToo: नाना पाटेकर और साजिद पर आरोप लगने के बाद ”हाउसफुल 4” को लेकर बोलीं कृति सेनोन

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनोन का कहना है कि जब ‘हाउसफुल 4′ के निर्देशक साजिद खान और उनके सहयोगी कलाकार नाना पाटेकर पर #MeToo के आरोप लगे तो फिल्म की टीम ने बहुत तेजी से काम किया क्योंकि वह लोग नहीं चाहते थे कि इसका असर फिल्म पर पड़े. यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2019 2:50 PM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनोन का कहना है कि जब ‘हाउसफुल 4′ के निर्देशक साजिद खान और उनके सहयोगी कलाकार नाना पाटेकर पर #MeToo के आरोप लगे तो फिल्म की टीम ने बहुत तेजी से काम किया क्योंकि वह लोग नहीं चाहते थे कि इसका असर फिल्म पर पड़े. यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरने के बाद साजिद खान इस फिल्म से अलग हो गए और उनकी जगह लेखक फरहाद सामजी ने फिल्म का निर्देशन किया.

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसके बाद नाना भी इस फिल्म से अलग हो गए और उनकी जगह अभिनेता राना दग्गूबाती ने ली.

कृति ने बताया ‘फिल्म आधी ही बनी थी और अचानक ही सब कुछ हो गया. लेकिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कुछ अहम फैसले किये और बहुत ही बेहतर तरीके से स्थिति को संभाला. दो दिन से अधिक समय तक तो हमने लगातार शूटिंग की, काम रोका ही नहीं.’

उन्होंने बताया कि सभी कलाकारों… अक्षय कुमार, कृति खरबंदा, बॉबी दयोल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े ने फिल्म पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित किया और इसका परिणाम एक बेहतरीन फिल्म के रूप में सामने आया.

कृति ने बताया ‘‘तय समय से एक दिन पहले ही काम पूरा हो गया. फिल्म एक बार बनती है लेकिन हमेशा के लिए बनती है. हम चाहते थे कि फिल्म का निर्माण अच्छी तरह हो और अन्य बातों का इस पर असर न पड़े. यही हुआ भी.’

Next Article

Exit mobile version