साजिद खान संग कभी काम नहीं करेंगी विद्या बालन, ये है वजह

विद्या बालन इंडस्‍ट्री की बोल्‍ड और बेबाक अभिनेत्री हैं. वे किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलने से नहीं कतराती हैं. वे अपनी अदाकारी से भी हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करती आई हैं. हाल ही में एक बातचीत के दौरान जब विद्या बालन से पूछा गया कि वह कौन सा निर्देशक है जिनके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 8:58 AM

विद्या बालन इंडस्‍ट्री की बोल्‍ड और बेबाक अभिनेत्री हैं. वे किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलने से नहीं कतराती हैं. वे अपनी अदाकारी से भी हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करती आई हैं. हाल ही में एक बातचीत के दौरान जब विद्या बालन से पूछा गया कि वह कौन सा निर्देशक है जिनके साथ वे भविष्‍य में कभी काम करना नहीं चाहेंगी. इस सवाल के जवाब में विद्या बालन ने बिना सोचे तपाक से साजिद खान का नाम लिया. साथ ही उन्‍होंने साजिद खान के साथ काम न करने की वजह भी बताई.

विद्या बालन ने वजह का खुलासा करते हुए कहा, ‘साजिद खान कभी भी महिलाओं को ठीक तरीके से समझ नहीं पाते.’ बता दें कि पिछले दिनों जब देश-दुनिया की तमाम महिलाओं ने अपने साथ हुए शोषण की कहानी बताई थी.

बॉलीवुड फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी महिलाओं ने अपने साथ हुए शोषण की शिकायतों को जग-जाहिर करना शुरू किया. इस दौरान #MeToo कैंपेन के तहत कई लड़कियों ने साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. साजिद खान पर दो से ज्‍यादा लड़कियों ने यौन शोषण के आरोप लगाये थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर आलोचना हुई थी.

बता दें कि साजिद खान को फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से भी बाहर कर दिया है. हालांकि साजिद खान ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है. बता दें, विद्या बालन ने साजिद खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हे बेबी’ में काम किया था.

Next Article

Exit mobile version