श्रीदेवी से इंद्र कुमार की वो आखिरी बातचीत

श्रीदेवी की पहली बरसी दो दिन बाद है. बीते साल 24 फरवरी को श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं. लेकिन उनके चाहनेवालों के दिलों में आज भी दिग्‍गज अदाकारा जिंदा हैं. हाल ही में उनके घर पर एक पूजा रखी गई थी. ऐसे मौके पर साल भर पहले की दर्द भरी यादें एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 10:43 AM

श्रीदेवी की पहली बरसी दो दिन बाद है. बीते साल 24 फरवरी को श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं. लेकिन उनके चाहनेवालों के दिलों में आज भी दिग्‍गज अदाकारा जिंदा हैं. हाल ही में उनके घर पर एक पूजा रखी गई थी. ऐसे मौके पर साल भर पहले की दर्द भरी यादें एक बार ताज़ा हो रही हैं. यह दौर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए बेहद मुश्किलों भरा था. अब हाल ही में फिल्‍म डायरेक्‍टर इंद्र कुमार ने श्रीदेवी से हुई अपनी आखिरी बातचीत के बारे में बताया है.

इंद्र कुमार ने हाल ही में जूमटीवी से हुई खास बातचीत में श्रीदेवी को याद किया. उन्होंने श्रीदेवी के साथ हुई आखिरी बातचीत का जिक्र किया. उन्‍होंने कहा, ‘ श्रीदेवी से मुझे मेरे दोस्त बोनी कपूर ने मिलवाया था. हमने कोई फिल्म साथ में नहीं की लेकिन हम कई बार मिले थे.’

यहां भी पढ़ें : माधुरी दीक्षित ने बताई श्रीदेवी के साथ हुई वो आखिरी मुलाकात…

इंद्र कुमार ने आगे बताया,’ मैंने उनकी आखिरी फिल्‍म ‘मॉम’ देखी थी. मुझे उनकी फिल्‍म बेहद पसंद आई थी. उन्‍होंने शानदार एक्टिंग की थी. इसके बाद मैंने उन्‍हें कॉल किया और लगभग 15 मिनट हमारी बात हुई थी. मैंने उनसे उन सींस का जिक्र किया था जिसमें वे बेहतरीन लगी थीं. यह मेरी उनसे आखिरी बातचीत हुई थी.’

यहां भी पढ़ें : श्रीदेवी को अमिताभ बच्‍चन पहली बार ले गये थे कंसर्ट में

उन्‍होंने आगे बताया कि, श्रीदेवी का अचानक जाना बेहद दुखद है. उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. बता दें कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था. वे दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थी. यहां होटल के एक कमरे में उनका शव मिला था. दरअसल बाथटब में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version