16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से 19 साल तक भंसाली से खफा रहे सलमान खान

सलमान खान और संजय लीला भंसाली लगभग 19 साल बाद फिर एकसाथ काम करने जा रहे हैं. दोनों ने आखिरी बार साल 1999 की फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम किया था. इसके बाद इस जोड़ी ने एकसाथ कोई फिल्‍म नहीं दी. लेकिन लोग इस बात से पूरी तरह वाकिफ नहीं है […]

सलमान खान और संजय लीला भंसाली लगभग 19 साल बाद फिर एकसाथ काम करने जा रहे हैं. दोनों ने आखिरी बार साल 1999 की फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम किया था. इसके बाद इस जोड़ी ने एकसाथ कोई फिल्‍म नहीं दी. लेकिन लोग इस बात से पूरी तरह वाकिफ नहीं है कि सलमान खान और भंसाली ने इतने दिनों तक एकदूसरे के साथ काम क्‍यों नहीं किया. ऐसा क्‍या हो गया कि ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म देने के बाद इस जोड़ी फिर हाथ क्‍यों नहीं मिलाया ?

बॉलीवुडलार्इफ की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान और भंसाली की दुश्‍मनी की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्‍म ‘देवदास’ से हुई. हुआ यह था कि सलमान ने डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली को पहला चांस दिया था.

दरअसल भंसाली ने सलमान के साथ मिलकर पहली फिल्‍म ‘खोमाशी’ बनाई थी जो बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इसके बाद सलमान ने फिर भंसाली का साथ दिया और उनकी फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम करने के लिए हामी भरी. यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही और भंसाली को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली.

इस फिल्‍म के बाद भंसाली ने देवदास बनाने का फैसला किया. इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने शाहरुख खान को अप्रोच किया. दबंग खान को यह बात अखर गई कि सफल हो जाने के बार भंसाली ने शाहरुख के साथ अपनी नयी फिल्‍म बनाने का फैसला किया और उनसे एक बार भी पूछा तक नहीं. इसके बाद से ही दोनों के बीच खटास पैदा हो गई.

रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली ने सलमान को मनाने के लिए फिल्‍म ‘सांवरिया’ में उनसे कैमियो कराया था. यह रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्‍यू फिल्‍म थी ऐसे में सलमान इस फिल्‍म में काम करने से मना नहीं कर पाये. दरअसल अनिल कपूर और ऋषि कपूर से दोनों से ही सलमान के अच्‍छे रिश्‍ते हैं.

हालांकि अब सलमान और भंसाली के रिश्‍ते सामान्‍य हो गये है और जल्‍द ही दोनों नये प्रोजेक्‍ट से साथ दर्शकों के सामने आनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें